24 Views
देहरादून-Dehradun: राजस्थान स्थित मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने गए एक ही परिवार के चार सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। चारों के शव धर्मशाला के कमरे में मिले हैं।एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि रायपुर स्थित चकतुनवाला निवासी एक ही परिवार के चार लोग सुरेंद्र कुमार, उनकी पत्नी, बेटा नितिन कुमार और बेटी नीलम राजस्थान के दौसा जिले में स्थित मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने गए थे।
वह करौली जिले में स्थित एक धर्मशाला में रुके हुए थे। मंगलवार को पुलिस को धर्मशाला के कमरे में शव मिलने की जानकारी मिली। एसपी सिटी ने बताया कि उनके घर पर ताला लगा हुआ है। मृतक का एक भाई मोहकमपुर में रहता है, जिन्हें घटना की सूचना दे दी गई है। वह राजस्थान के लिए रवाना हो चुके हैं।
Author: Harsh Sharma
Journalist
100% LikesVS
0% Dislikes