दिवाली पर नहीं जगमगाएंगे दिल्ली के गुरुद्वारे
सिखों से भी दीपमाला नहीं करने की अपील; क्या वजह?
वंदे भारत (हर्ष शर्मा) इस बार दिवाली पर दिल्ली के गुरुद्वारे नहीं जगमगाएंगे। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने फैसला लिया है कि दिवाली पर गुरुद्वारों में दीपमाला नहीं की जाएगी। समिति ने सिखों से अपील की है कि इस बार दिवाली पर वे अपने घरों में भी दीपमाला न करें।
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका और महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलों ने रविवार को कहा कि इस वर्ष बंदी छोड़ दिवस और दिवाली पर गुरुद्वारों में दीपमाला नहीं की जाएगी। उन्होंने सिख समुदाय से अपने-अपने घरों में भी दीपमाला नहीं करने की अपील की है।
सरदार कालका और सरदार काहलों ने बताया कि हर साल 31 अक्टूबर से दो नवंबर तक 1984 के सिख नरसंहार के शहीदों को नमन करते हैं। इस दौरान सिख समुदाय नरसंहार के शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित करते हैं। उन्होंने कहा कि इस साल बंदी छोड़ दिवस और दिवाली का त्योहार इन्हीं दिनों में आ गया है। इसलिए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति द्वारा निर्णय लिया गया है कि गुरुद्वारा समिति के गुरुद्वारों में दीपमाला नहीं की जाएगी।
उन्होंने सिख समुदाय से 1984 के सिख नरसंहार के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने और अपने-अपने घरों में भी दीपमाला नहीं करने की अपील की है।
Author: Harsh Sharma
Journalist