Breaking News
लारेंस गैंग की साज़िश नाकाम: पंजाब पुलिस ने फगवाड़ा के गैंगस्टर को किया गिरफ्तार, मध्यप्रदेश में भी थी टारगेट किलिंग की योजना रियल एस्टेट के नाम पर करोड़ों की ठगी, ‘नटवरलाल’ पर दर्जनों लोगों से धोखाधड़ी का आरोप — चूना लगाकर कई लोगों को अमेरिका फरार! पंजाब भाजपा में जल्दबाज़ी या साज़िश? अश्विनी शर्मा को प्रधान घोषित करने वाली पोस्ट से मचाया हड़कंप! अश्वनी शर्मा को सौंपी गई कमान, पंजाब BJP में नई सियासी हलचल! पंजाब में डायरिया का कहर, 2 की मौत, मरीजों की संख्या 60 से पार रियल एस्टेट के नाम पर करोड़ों की ठगी, ‘नटवरलाल’ पर दर्जनों लोगों से धोखाधड़ी का आरोप अभिनेत्री तानिया के पिता पर फायरिंग करने वाले बदमाशों का एनकाउंटर, 3 गिरफ्तार पंजाब सरकार लेने जा रही बड़ा फैसला! 7 जुलाई को होगी कैबिनेट बैठक, 10 जुलाई को बुलाया गया विधानसभा का विशेष सत्र जालंधर में कांग्रेस नेता पर FIR के बाद गिरी गाज, छह साल के लिए पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता पंजाब में गोमांस तस्करी का खुलासा: फगवाड़ा के ढाबे के पीछे बने प्लांट से 29 क्विंटल गौमांस बरामद, 8 आरोपी गिरफ्तार

थाने में इंसानियत शर्मसार: युवक को बेरहमी से पीटा, प्यास लगने पर टॉयलेट का पानी पीने के लिए किया गया मजबूर

July 8, 2025 2:36 pm

today in focus

6 Views

मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले में पुलिस हिरासत में अमानवीयता की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जिले के सोहरा थाने में 19 वर्षीय एक युवक गेटविन को हिरासत में लेकर बर्बरता की गई, जहां उसे पीटा गया और पीने के लिए शौचालय का पानी मजबूरन पिलाया गया। इस अत्याचार के बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है और वर्तमान में अस्पताल में भर्ती है।

पीड़ित की मां मिल्ड्रेड जिरवा ने पुलिस अधीक्षक विवेक सिम के समक्ष औपचारिक शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि 3 जुलाई को पुलिस एक पुराने झगड़े के मामले में उनके बेटे की तलाश में आई थी। वह खुद बेटे के साथ सुबह 9 बजे थाने पहुंचीं थीं, लेकिन दोपहर 2 बजे जब गेटविन बाहर आया तो उसकी हालत बेहद गंभीर थी। उन्होंने तुरंत उसे पहले सोहरा सीएचसी और फिर शिलांग सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।

मां ने पुलिस के रवैये पर नाराज़गी जताते हुए कहा, “अगर मेरे बेटे से कोई गलती हुई थी, तो कानून के अनुसार कार्रवाई होनी चाहिए थी, न कि थाने में इस तरह की टॉर्चर। पुलिस ने उसके मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन किया है।”

गेटविन ने भी खुद पर हुई बर्बरता की पुष्टि करते हुए बताया कि हिरासत में उसे बेरहमी से पीटा गया और पानी मांगने पर उसे शौचालय का पानी पीने को मजबूर किया गया।

इस गंभीर आरोप के बाद पुलिस विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि यह मामला न केवल पुलिस के अमानवीय रवैये को उजागर करता है, बल्कि हिरासत में मानवाधिकारों की स्थिति पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।

Vande Bharat 24
Author: Vande Bharat 24

50% LikesVS
50% Dislikes

Today's Special