Breaking News
अश्वनी शर्मा को सौंपी गई कमान, पंजाब BJP में नई सियासी हलचल! पंजाब में डायरिया का कहर, 2 की मौत, मरीजों की संख्या 60 से पार रियल एस्टेट के नाम पर करोड़ों की ठगी, ‘नटवरलाल’ पर दर्जनों लोगों से धोखाधड़ी का आरोप अभिनेत्री तानिया के पिता पर फायरिंग करने वाले बदमाशों का एनकाउंटर, 3 गिरफ्तार पंजाब सरकार लेने जा रही बड़ा फैसला! 7 जुलाई को होगी कैबिनेट बैठक, 10 जुलाई को बुलाया गया विधानसभा का विशेष सत्र जालंधर में कांग्रेस नेता पर FIR के बाद गिरी गाज, छह साल के लिए पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता पंजाब में गोमांस तस्करी का खुलासा: फगवाड़ा के ढाबे के पीछे बने प्लांट से 29 क्विंटल गौमांस बरामद, 8 आरोपी गिरफ्तार बेंगलुरु से दिल्ली की फ्लाइट में बड़ा हादसा टला: उड़ान से ठीक पहले कॉकपिट में बेहोश हुए Air India के पायलट अमृतसर में गैंगवार: मूसेवाला के हत्यारे के भाई को गोलियों से भूना, इलाके में दहशत जालंधर में वायरल ऑडियो ने मचाया हड़कंप: AAP वर्कर और पार्षद पति के बीच तीखी बहस, गालियों और पैसों के लेन-देन के आरोप

मैं ISI की कठपुतलियों को खुली चुनौती देता हूँ” — आतंकवादियों की धमकियों के बीच भाजपा नेता सुखमिंदरपाल सिंह ग्रेवाल का तीखा बयान

July 7, 2025 9:32 pm

today in focus

15 Views

Vande Bharat 24 Exclusive

पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों से मिल रही मौत की धमकियों के बीच, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुखमिंदरपाल सिंह ग्रेवाल ने शुक्रवार को एक ज़ोरदार और सख्त प्रतिक्रिया दी है। ग्रेवाल ने गुरपतवंत सिंह पन्नू (SFJ) और हरविंदर सिंह रिंदा जैसे आतंकियों के खिलाफ सीधी चुनौती देते हुए कहा है कि “ना पन्नू और ना ही रिंदा किसी सच्चे राष्ट्रवादी को डरा सकते हैं।

“ईमेल से नहीं डिगेगा एक जाट सिख राष्ट्रवादी”

ग्रेवाल ने बयान में कहा कि उन्हें पन्नू और रिंदा की ओर से लगातार जान से मारने की धमकियाँ मिल रही हैं। लेकिन वह डरने वालों में से नहीं हैं।

“मैंने पंजाब के काले दौर में भी सिर झुकाने से इनकार किया। अगर किसी को लगता है कि एक ईमेल मुझे डरा सकती है, तो उन्होंने भाजपा नेता और पंजाब की मिट्टी में पले जाट सिख राष्ट्रवादी की आत्मा को बहुत कम आँका है।”

ISI की साज़िश और SFJ का असली चेहरा

भाजपा नेता ने SFJ और उसके प्रमुख पन्नू को ISI की कठपुतली बताते हुए कहा कि ये संगठन भारत में राष्ट्रविरोधी विचारधारा को बढ़ावा देकर देश को तोड़ना चाहते हैं।

“गुरपतवंत सिंह पन्नू कोई राजनीतिक कार्यकर्ता नहीं, बल्कि ISI द्वारा संचालित मानसिक रूप से विक्षिप्त और खतरनाक आतंकवादी है, जो अमेरिका की कानूनी ढाल और मीडिया की आड़ में छिपकर काम कर रहा है।

RAW प्रमुख को धमकी — अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद का उदाहरण

गुरपतवंत पन्नू द्वारा भारत की खुफिया एजेंसी RAW के प्रमुख पराग जैन को मारने की सार्वजनिक धमकी का जिक्र करते हुए ग्रेवाल ने कहा कि यह सीधा अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद है, और इसकी अनदेखी नहीं की जा सकती।

गृहमंत्री को लिखा पत्र, NIA जांच की माँग

ग्रेवाल ने बताया कि उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को एक आधिकारिक पत्र भेजा है जिसमें उन्होंने इस पूरे मामले की NIA जांच, डिजिटल फॉरेंसिक विश्लेषण और कूटनीतिक कार्रवाई की माँग की है।

“मैं डरा नहीं, और ना ही चुप रहूँगा”

अपनी राष्ट्रभक्ति पर बात करते हुए ग्रेवाल ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन के 35 वर्ष भाजपा और राष्ट्र की सेवा में बिताए हैं।

“मुझ पर बब्बर खालसा और भिंडरांवाले टाइगर फोर्स द्वारा तीन बार हमले हो चुके हैं। मेरा राष्ट्र के प्रति समर्पण खून और बलिदान से जुड़ा हुआ है।”

SFJ को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित करने की माँग

भाजपा नेता ने SFJ को ‘डिजिटल आतंकवादी मंच’ करार देते हुए मांग की कि इसे जल्द से जल्द ‘विदेशी आतंकवादी संगठन (FTO)’ घोषित किया जाए।

“यह सिर्फ मेरी नहीं, भारत माँ की लड़ाई है”

ग्रेवाल ने ऐलान किया कि चाहे पंजाब हो या संसद — अब वक्त आ गया है कि पूरे देश को एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनानी होगी।

“मैं यह लड़ाई तीन दशकों से लड़ रहा हूँ और अब भी पूरी ताकत से लड़ूँगा। यह सिर्फ ग्रेवाल की नहीं, भारत माँ की लड़ाई है। ना मैं पीछे हटूँगा, ना चुप रहूँगा।”

इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है और SFJ पर शिकंजा कसने की मांग एक बार फिर तेज़ हो गई है।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special