Breaking News
जालंधर: St. Soldier के संचालक Anil Chopra के नाम से मांगे जा रहे पैसे, जानिए क्या है पूरा मामला प्रताप बाजवा मामले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद जारी हुआ ये आदेश, गिरफ्तारी पर… पंजाब में कोर्ट के बाहर अंधाधुंध फायरिंग, युवक को सरेआम उतारा मौत के घाट रजिस्ट्रियाँ करवाने वालों के लिए अहम खबर: पंजाब में 56 तहसीलदार और 166 नायब तहसीलदारों का तबादला पंजाबी गायक के शो में बवाल, हुड़दंगियों ने तोड़ीं कुर्सियां और फोड़ीं बोतलें; पुलिस ने कलाकार से छीना माइक… लुधियाना से सांसद राजा वड़िंग के लगे ‘लापता’ पोस्टर, BJP नेताओं का आरोप – नहीं पता दफ्तर और निवास का ठिकाना वाहन चालकों की बढ़ी परेशानी: बंद होगा पंजाब का मुख्य हाईवे! घर से निकलने से पहले जरूर जान लें… सुबह-सुबह चली ताबड़तोड़ गोलियां! पंजाब में हो गया बड़ा Encounter हाईवे पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार गाड़ी पलटी — एक की मौत, कई घायल गेहूं के जलते खेत में गिरी बाइक, जिंदा जला 9वीं का छात्र; दूसरे दोस्त की हालत गंभीर

‘अगर तू पानी बंद करेगा तो हम तेरी सांसें बंद करेंगे. दरियाओं में खून बहेगा’ हाफिज सईद के बहाने पाकिस्तान ने भारत को दी धमकी

April 24, 2025 5:20 pm

today in focus

13 Views

Vande Bharat 24 Exclusive

भारत की मोदी सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए एक अहम कदम उठाया है। सरकार ने पाकिस्तान को बूंद-बूंद के लिए तरसाने के लिए सिंधु जल संधि का खत्म करने का फैसला लिया है।

साथ ही पाकिस्तानी राजनयिकों से 7 दिनों के अंदर देश छोड़ने को भी कहा गया है। जिसके बाद पड़ोसी देश में हादकंप मचा हुआ है। हालांकि, भारत के इन सख्त कदमों से पाकिस्तान की अकड़ कम नहीं हुई है। उसने आतंकी हाफिज सईद का पुराना वीडियो वायरल करके भारत और पीएम नरेंद्र मोदी को धमकी देने की कोशिश की है।

पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला लिया गया कि अब भारत-पाकिस्तान के बीच 1960 की सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। 19 सितंबर 1960 को दोनों देशों के बीच 6 नदियों के पानी को लेकर एक समझौता हुआ था। जिसको सिंधु जल संधि कहते हैं। समझौते के अनुसार, भारत को रावी, ब्यास और सतलुज का अधिकार मिला, जबकि पाकिस्तान को सिंधु, झेलम और चिनाब का इस्तेमाल की इजाजत दी गई। इस संधि का मकसद था कि दोनों देशों में जल को लेकर कोई संघर्ष न हो। इस एक्शन से पाकिस्तान में जल संकट गहरा जाएगा। पाकिस्तान की 80% खेती सिंधु, झेलम और चिनाब नदियों के पानी पर ही निर्भर है। साथ ही पाकिस्तान कई डैम और हाइड्रो प्रोजेक्ट्स से बिजली बनाता है। पानी की कमी से बिजली उत्पादन में गिरावट आ सकती है। यानी पाकिस्तान की आर्थिक हालत खस्ताहाल होने वाली है।

दूसरी तरफ, सिंधु जल संधि का खत्म करने से बौखलाए पाकिस्तान ने लश्कर ए तैयबा चीफ हाफिज सईद का एक पुराण वीडियो वायरल करके भारत को धमकी देने की कोशिश की गयी है। माना जा रहा है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसिंयों ने सोशल मीडिया पर हाफिज का वीडियो वायरल किया है। जिसमें हाफिज सईद भारत और पीएम नरेंद्र मोदी को धमकी देता दिख रहा है। वीडियो में आतंकी हाफ़िज़ सईद को ये कहते सुना जा सकता है- अगर तू पानी बंद करेगा तो हम तेरी सांस बंद करेंगे। दरियाओं में खून बहेगा।’ कथित तौर पर यह वीडियो 2020 का बताया जा रहा है।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

50% LikesVS
50% Dislikes

Today's Special