Breaking News
डेरा राधा स्वामी ब्यास प्रमुख, प्रधानमंत्री मोदी सहित कई नेता Reception पार्टी में पहुंचे, तस्वीरें दिल्ली चुनाव हारने के बाद लुधियाना से चुनाव लड़ सकते है केजरीवाल भाजपा पार्षद और पत्रकार ने किया दुष्कर्म का प्रयास, रेस्टोरेंट बुलाकर गैस स्टेशन ले गए फिर वारदात को दिया अंजाम न्यू दशमेश नगर में अवैध कॉलोनी पर बवाल, राजनीतिक संरक्षण में हो रहा अवैध निर्माण पंजाब के किसानों पर भारी संकट! Record तोड़ ये आंकड़े चौंका देंगे वीजा प्वाइंट के ट्रैवल एजेंट से 1 करोड़ की ठगी, लुधियाना के दंपति पर FIR दर्ज कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलबीर जीरा पर गोलियों से हमला, 6 राउंड गोलियां चलाई गई अमृतसर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला जालंधर में 5 पार्षदों के खिलाफ SDM कोर्ट में याचिका: सीनियर डिप्टी मेयर बिट्टू और उनकी पत्नी भी शामिल अमृतसर में विस्फोट, पुलिस का ग्रेनेड हमले से इनकार

मोदी को नीचा दिखाने के चक्कर में भारत की बड़ी बेइज्जती कर बैठी कांग्रेस, हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़ियों की ये है हकीकत!

February 7, 2025 1:58 pm

today in focus

12 Views

Vande Bharat 24 Exclusive

PM modi: अमेरिका ने अपने देश में रहने वाले अवैध अप्रवासियों को डिपोर्ट करना शुरू कर दिया है। इसके तहत कई भारतीयों को भी वापस भेजा जा रहा है। 5 फरवरी को अमृतसर के श्री गुरु रामदासजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अमेरिका के C-17 ग्लोबमास्टर प्लेन से 104 अवैध भारतीय अप्रवासी इंडिया पहुंचे।

इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर शुरू हो गया। प्रधानमंत्री मोदी को लेकर लिखा जाने लगा कि विश्व गुरु ने नाक कटवा दी। ट्रंप ने भारतीयों को हथकड़ी लगाकर भेजा है। उन्हें प्लेन में टॉयलेट तक नहीं करने दिया गया। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने लंबा चौड़ा सोशल मीडिया पोस्ट भी लिया लेकिन इस तस्वीर की हकीकत तो कुछ और निकली।

हकीकत क्या है?

PIB यानी प्रेस इन्फर्मेशन ब्यूरो के मुताबिक कई अकाउंट्स सोशल मीडिया पर एक फर्जी तस्वीर शेयर कर रहे हैं। इसमें यह दावा किया जा रहा है कि अवैध भारतीय प्रवासियों को अमेरिका से निकालते समय हाथों में हथकड़ियां और पैरों में बेड़ियां पहनाई गईं। PIB के मुताबिक इन पोस्ट्स में शेयर की जा रही तस्वीर असल में भरतीयों की है ही नहीं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर उनकी है, जिन्हें ग्वाटेमाला भेजा जा रहा है।

क्यों निकाले गए भारतीय?

20 जनवरी 2025 को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही डोनाल्ड ट्रंप ने साफ किया था कि वो अवैध प्रवासियों को यहां से निकाल रहे हैं। बकौल ट्रंप ये लोग बहुत बुरे और खूंखार अपराधी है। ये सब हत्यारे हैं और इतने खतरनाक है, जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती। इसलिए सबसे पहले इनका निकालना जरूरी है। ट्रंप ‘लैकेन रिले एक्ट’ साइन किया, जिसके बाद अमेरिकी अधिकारियों को अवैध अप्रवासियों को निकालने का अधिकार मिला। 15 लाख लोगों की लिस्ट तैयार हुई, जिसमें 20,407 भारतीय भी शामिल हैं।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

50% LikesVS
50% Dislikes

Today's Special

Read More Articles: