Vande Bharat 24 Breaking
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनज़र पंजाब सरकार ने गुरुवार को जमीनी हालात पर नजर रखने के लिए एक नियंत्रण कक्ष (Control Room) स्थापित किया है। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह कदम संभावित आपात स्थितियों से निपटने के लिए उठाया गया है।
राजस्व आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष द्वारा आम जनता के लिए आपातकालीन संपर्क हेतु दो लैंडलाइन नंबर जारी किए गए हैं—0172-2741803 और 0172-2749901। इन नंबरों पर किसी भी आपात स्थिति में संपर्क किया जा सकता है।
यह कदम उस समय उठाया गया है जब बुधवार तड़के भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। इनमें बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का मुख्य ठिकाना शामिल है।
वर्तमान में भारत और पाकिस्तान के बीच हालात युद्ध जैसे बन चुके हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों में भारी गोलीबारी जारी है और जम्मू क्षेत्र में ब्लैकआउट जैसी स्थिति देखी जा रही है।

Author: Harsh Sharma
Journalist