Budget 2025: आम बजट 2025 का लाल पिटारा खुल गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश कर रही हैं. यह उनका आठवां बजट है. मोदी सरकार 3.0 का पहला. बजट भाषण के दौरान निर्मला सीतारमण ने किसान क्रेडिट कार्ड में लोन की सीमा बढ़ा दी.
अब 5 लाख तक का लोन मिल सकता है. साथ ही बिहार मखाना बोर्ड का ऐलान किया गया. अगले साल 10 हजार मेडिकल सीटें जुड़ेंगी. निर्मला सीतारमण बजट की एक-एक बात बता रही हैं. निर्मला सीतारमण क्रीम रंग की साड़ी पहनी नजर आईं. आम बजट 2025 पर गरीब, महिला से लेकर किसान तक की नजर है. सैलरीड क्लास भी इनकम टैक्स को लेकर उम्मीद लगाकर बैठा है. सबको उम्मीद है कि वित्त मंत्री अर्थव्यवस्था में बड़े बदलाव लाने वाले ऐलान कर सकती हैं. यह मोदी सरकार 3.0 का पहला पहला पूर्ण बजट है. एनडीए सरकार के कार्यकाल में निर्मला सीतारमण अब तक पांच पूर्ण और दो अंतरिम बजट पेश कर चुकी हैं. इस तरह से यूनियन बजट 2025 वित्त मंत्री सीतारमण का संसद में आठवां बजट भाषण होगा. सैलरीड क्लास से लेकर गरीब-किसान तक सरकार से राहत की उम्मीद लगाकर बैठा है. क्या इनकम टैक्स में छूट मिलेगी, क्या रोजगार पर कोई ऐलान होगा, क्या महंगाई कम करने को कोई राहत पैकेज की घोषणा होगी? कुछ देर बाद इन सवालों का जवाब मिल जाएगा.
मोदी सरकार के पूर्णकालिक बजट से आज देश को बहुत सी उम्मीदें हैं. सरकार रोजगार के मोर्चे पर कई ऐलान कर सकती है. सैलरीड क्लास को बड़ा तोहफा दे सकती है. साथ ही किसानों के लिए भी सरकार बड़े सौगात का ऐलान कर सकती है. सबसे अधिक नजर लोगों की इनकम टैक्स स्लैब को लेकर ही है.
Author: Harsh Sharma
Journalist