आईपीएल में सट्टे का शौकीन पंजाब नेशनल बैंक का मैनेजर, क्लर्क की नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे 10 लाख

November 9, 2024 1:32 am

today in focus

9 Views

वंदे भारत (हर्ष शर्मा) पंजाब नेशनल बैंक की जलालाबाद शाखा के तत्कालीन बैंक प्रबंधक और रिकवरी एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। इन पर बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर 10 लाख रुपये हड़पने का आरोप है।फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। उक्त प्रबंधक के खिलाफ बैंक की विभागीय जांच भी चल रही है।
बिजनौर के मोहल्ला शिवाजी नगर के रहने वाले राजकुमार की तहरीर पर शहर कोतवाली में केस दर्ज किया गया। आरोप है कि पंजाब नेशनल बैंक की शाखा भागूवाला में रिकवरी एजेंट नागेंद्र निवासी आदर्श नगर नजीबाबाद से उसके अच्छे संबंध थे। नागेंद्र और बैंक प्रबंधक अनुराग शुक्ला निवासी मोहल्ला केशव नगर सीतापुर रोड लखनऊ ने हमसाज होकर उसे झांसे में लिया। जिन्होंने पंजाब नेशनल बैंक भागूवाला में एक क्लर्क की जगह खाली होने की बात कहते हुए 10 लाख रुपए ले लिए। वादा किया था कि उनकी बेटी की नौकरी बैंक में लगवा देंगे। बताया जा रहा है कि अनुराग शुक्ला पंजाब नेशनल बैंक की जलालाबाद शाखा में चार सालों तक बैंक मैनेजर रहे हैं।

बार-बार मांगने के बावजूद आरोपियों ने पैसा नहीं लौटाया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उधर सूत्रों का दावा है कि उक्त बैंक प्रबंधक ने रिकवरी एजेंटों से मिलकर क्षेत्र में करोड़ों रुपए की ठगी की है।लोगों का कहना है कि बैंक प्रबंधक को आईपीएल में सट्टा लगाने का शौक था। बैंक सूत्रों का दावा है कि वित्तीय गड़बड़ी के चलते उक्त प्रबंधक के खिलाफ विभागीय जांच भी चल रही है। सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

50% LikesVS
50% Dislikes

Today's Special

Read More Articles: