Breaking News
महाकुंभ जाने की जिद्द! ट्रेन में नहीं मिला टिकट… मुंबई से प्रयागराज स्कूटी से चल दिया ये शख्स 45 KM की दूरी चार मिनट में की तय, हुए सस्पेंड; 28 फरवरी को होना था रिटायर जालंधर के युवकों ने कबड्डी खिलाड़ी को गोलियों से छलनी कर उतारा मौत के घाट जालंधर में साइबर ठगी: फर्जी SHO बन किया डिजिटल अरेस्ट, व्यापारी से 6 लाख की ठगी Mrs. Chandigarh” का काला सच: ग्लैमर की आड़ में 5 करोड़ की ठगी, पुलिस ने दबोचा! जालंधर: महिला की हरकत से मचा हड़कंप, CCTV फुटेज में कैद, महिला हिरासत में इंग्लैंड में बैठी प्रेमिका ने रची साजिश, पत्नी और डेढ़ साल के बच्चे को दी दर्दनाक मौत बाबा साहेब की मूर्ति तोड़ने वाले आरोपी का साथी भी गिरफ्तार पंजाब में फिरोजपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, 9 लोगों की मौत, 11 से ज्यादा घायल पंजाब के सीएम भगवंत मान के घर EC की रेड, कपूरथला हाउस में पैसे बांटे जाने की शिकायत

मनु भाकर की नानी और मामा की मौत, सड़क दुर्घटना में गई जान

February 3, 2025 11:17 am

today in focus

27 Views

Manu Bhakar: भारत की स्टार शूटर मनु भाकर को दो दिन पहले ही राष्ट्रपति से खेल रत्न पुरस्कार मिला था। अब उनके घर में बेहद दुखद घटना घटी है. दरअसल, एक सड़क दुर्घटना में उनके मामा और नानी की मौत हो गई है।

रिपोर्ट के अनुसार, महेंद्रगढ़ बाइपास रोड पर दोनों स्कूटी से जा रहे थे. तभी एक ब्रेजा गाड़ी ने जोर की टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों की मौके पर ही जान चली गई. चरखी दादरी में हुई इस दुर्घटना के तुरंत बाद ब्रेजा गाड़ी का चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस को जैसे ही इसकी जानकारी मिली वो घटना स्थल पर पहुंच गई. उसने मनु भाकर के मामा और नानी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है. बता दें उनके मामा की उम्र अभी 50 साल थी, वहीं नानी 70 साल की थीं।

ड्यूटी पर जा रहे थे मनु भाकर के मामा

मनु भाकर के मामा युद्धवीर सिंह रोडवेज में चालक थे। उनका घर महेंद्रगढ़ बाइपास पर ही है. वो सुबह ड्यूटी के लिए स्कूटी से निकले थे. मनु की नानी सावित्री देवी को पास में ही लोहारू चौक पर मौजूद छोटे बेटे के घर जाना था। इसलिए स्कूटी पर वो भी साथ में निकल गईं। जैसे ही दोनों कलियाणा मोड़ के पास पहुंचे, उन्हें सामने से एक ब्रेजा कार आती हुई दिखाई दी. कार गलत साइड से आ रही थी और उसकी स्पीड काफी तेज थी. इसलिए कार चालक कंट्रोल नहीं कर सका और उसने मनु भाकर के मामा की स्कूटी में टक्कर मार दी। इससे स्कूटी पर सवार मनु के मामा और नानी सड़क पर गिरकर घायल हो गए और कार सड़क के किनारे पलट गई। ये टक्कर इतनी जानलेवा थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

मनु की नानी थीं खिलाड़ी

मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक ने दो मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था। एक ही ओलंपिक में ऐसा करने वाली वो पहली भारतीय एथलीट बनी थीं। लेकिन उनकी नानी सावित्री देवी भी खेल के मामले मे उनसे कम नहीं थी। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीते थे। बता दें मनु को अपनी नानी और मामा से बेहद प्यार था। वो पदक जीतकर भारत लौटने के बाद उनके घर गई थीं। उन्हें अपनी नानी के हाथ का बाजरे और मक्के की रोटी काफी पसंद थी। इसका खुलासा खुद मनु की नानी ने किया था।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special

Read More Articles: