Breaking News
डेरा राधा स्वामी ब्यास प्रमुख, प्रधानमंत्री मोदी सहित कई नेता Reception पार्टी में पहुंचे, तस्वीरें दिल्ली चुनाव हारने के बाद लुधियाना से चुनाव लड़ सकते है केजरीवाल भाजपा पार्षद और पत्रकार ने किया दुष्कर्म का प्रयास, रेस्टोरेंट बुलाकर गैस स्टेशन ले गए फिर वारदात को दिया अंजाम न्यू दशमेश नगर में अवैध कॉलोनी पर बवाल, राजनीतिक संरक्षण में हो रहा अवैध निर्माण पंजाब के किसानों पर भारी संकट! Record तोड़ ये आंकड़े चौंका देंगे वीजा प्वाइंट के ट्रैवल एजेंट से 1 करोड़ की ठगी, लुधियाना के दंपति पर FIR दर्ज कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलबीर जीरा पर गोलियों से हमला, 6 राउंड गोलियां चलाई गई अमृतसर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला जालंधर में 5 पार्षदों के खिलाफ SDM कोर्ट में याचिका: सीनियर डिप्टी मेयर बिट्टू और उनकी पत्नी भी शामिल अमृतसर में विस्फोट, पुलिस का ग्रेनेड हमले से इनकार

बाराबती स्टेडियम में भगदड़, कई लोग घायल; वनडे मैच की टिकट लेने के लिए लोगों में मच गई अफरा-तफरी

February 7, 2025 5:08 pm

today in focus

19 Views

Vande Bharat 24 Breaking

IND Vs ENG 2nd ODI: कटक के बारबती स्टेडियम में भारत एवं इंग्लैंड के बीच 9 फरवरी को सिरीज का दूसरा एकदिवसीय मैच खेला जाएगा। हालांकि आज टिकट काउंटर पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।भीड़ इतना बढ़ गई कि भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। कुछ लोग बेहोश हो गए। कई लोग घायल हो गए । टिकट खरीदने आए लोगों ने आरोप लगाया है कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण इस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई है ।

उल्लेखनीय है कि बारबती स्टेडियम में भारत इंग्लैंड एक दिवसीय क्रिकेट मैच के लिए दर्शकों में काफ़ी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस मैच के लिए बुधवार से काउंटर में टिकट बिक्री शुरू हुई है । टिकट को खरीदने के लिए काउंटर के सामने हजारों की तादाद में लोगों की भीड़ देखने को मिला और इस भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

देर रात से ही टिकट खरीदने के लिए लोग कतार में थे

11 हजार 500 टिकट के लिए मंगलवार की रात से ही 10 हजार 500 लोग कतार में थे । जबकि बुधवार की सुबह को और कई हजार लोग कतार में जुड़ जाने के कारण हालात बेकाबू हुई है । हालांकि टिकट बिक्री व्यवस्था में बदहाली को लेकर कुछ लोगों ने सवाल उठाया है । कुछ लोगों के आरोप के अनुसार, वह लोग मंगलवार की रात से ही कतार में खड़े हैं।

लेकिन बुधवार की सुबह को ही आने वाले कुछ लोगों को पुलिस दरियादिली दिखाते हुए बिना कतार में टिकट खरीदने के लिए छोड़ रही थी । जिसके लोगों ने विरोध जताया और उसके चलते हालात बेकाबू हुई ।एक महिला क्रिकेट फैन मोनिका के मुताबिक, सब जगह वीआईपी चल रहा है, यहां पर भी वैसा व्यवस्था चल रहा है । यह व्यवस्था पूरी तरह से बंद हो जो लोग आगे आ रहे हैं उन्हें पहले मौका मिलना चाहिए न कि जो बाद में आए उन्हें पहले मिल जाए ।

भीड़ इतना बढ़ गई कि भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। कुछ लोग बेहोश हो गए। कई लोग घायल हो गए । टिकट खरीदने आए लोगों ने आरोप लगाया है कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण इस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई है ।

बाराबती स्टेडियम में मची भगदड़

उल्लेखनीय है कि बारबती स्टेडियम में भारत इंग्लैंड एक दिवसीय क्रिकेट मैच के लिए दर्शकों में काफ़ी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस मैच के लिए बुधवार से काउंटर में टिकट बिक्री शुरू हुई है । टिकट को खरीदने के लिए काउंटर के सामने हजारों की तादाद में लोगों की भीड़ देखने को मिला और इस भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

देर रात से ही टिकट खरीदने के लिए लोग कतार में थे

11 हजार 500 टिकट के लिए मंगलवार की रात से ही 10 हजार 500 लोग कतार में थे । जबकि बुधवार की सुबह को और कई हजार लोग कतार में जुड़ जाने के कारण हालात बेकाबू हुई है । हालांकि टिकट बिक्री व्यवस्था में बदहाली को लेकर कुछ लोगों ने सवाल उठाया है । कुछ लोगों के आरोप के अनुसार, वह लोग मंगलवार की रात से ही कतार में खड़े हैं।

लेकिन बुधवार की सुबह को ही आने वाले कुछ लोगों को पुलिस दरियादिली दिखाते हुए बिना कतार में टिकट खरीदने के लिए छोड़ रही थी । जिसके लोगों ने विरोध जताया और उसके चलते हालात बेकाबू हुई ।एक महिला क्रिकेट फैन मोनिका के मुताबिक, सब जगह वीआईपी चल रहा है, यहां पर भी वैसा व्यवस्था चल रहा है । यह व्यवस्था पूरी तरह से बंद हो जो लोग आगे आ रहे हैं उन्हें पहले मौका मिलना चाहिए न कि जो बाद में आए उन्हें पहले मिल जाए ।

लोगों को टिकट मिलने की आस

कोलकाता से आनेवाली एक छात्रा ईशा के मुताबिक में मंगलवार की देर रात से कतार में खड़ी थी। लेकिन काफ़ी भीड़ और आफरा तफरी के कारण हमे पुलिस ने कतार से बाहर निकाल दिया । जिसके कारण हमे टिकट नहीं खरीद पाए हैं और हमें निराश होना पड़ा है। हम उम्मीद लगा रहे हैं कि हमें टिकट मिलेगा और हम यह मैच जरूर देखेंगे।

यहां तक की गर्मी के कारण इस भीड़ में रहने वाले राज्य व राज्य के बाहर के कई क्रिकेट प्रेमियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । कुछ लोग बेहोश होने जैसी स्थिति में नजर आए । उन्हें तुरंत भीड़ से बाहर निकाल कर खुले जगह पर बैठाकर पानी पिलाया गया । भीड़ लगभग सभी काउंटर में काफ़ी ज़्यादा रहा ।

मौके पर पहुंची पुलिस ने लिया एक्शन

यहां तक की उस भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुलिस को काउंटर के पास हल्का लाठी भी चलाना पड़ा है । ऐसी स्थिति में पुलिस को भीड़ नियंत्रण करने में काफी कठिनाइयों का सामना पड़ा है । यहां तक की कटक डीसीपी जगमोहन मीणा और अन्य आला पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया है । वहां पर गर्मी के बावजूद पानी की व्यवस्था न होने के चलते लोग काफी परेशान दिखे। दूसरी ओर ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन यानि ओसीए की ओर से टिकट तमाम व्यवस्था किया गया था।

टिकट खरीदने के लिए प्रमाण पत्र दिखाकर हर एक व्यक्ति दो ही टिकट बिक्री किए जाने की व्यवस्था की गई थी । उस व्यवस्था के तहत काउंटर में टिकट बिक्री 5 और 6 तारीख को तय की गई है । ऐसे में 5 तारीख बुधवार को ही लगभग सभी टिकट काउंटर में खत्म हो गया है । अव्यवस्था और बदहाली के चलते कई लोग बगैर टिकट के निराश होकर लौटते भी नजर आए ।

हालांकि इस टिकट बिक्री के समय काफी संख्या में महिलाओं की भीड़ देखने को मिला है । जिनमें से कई महिलाएं अपने परिवार सदस्यों के लिए टिकट खरीदने के लिए आने की बात कही तो अन्य कई महिलाओं ने इस क्रिकेट मैच के बारे में कुछ भी स्पष्ट उत्तर नहीं दे पाए हैं।

ऐसे में इन महिलाओं को कौन लाकर कतार में खड़ा किया है । उस पर कई तरह के सवाल उठ रहा है । इन लोगों को टिकट खरीदने के लिए इस्तेमाल किया गया है । बाद में उसकी कालाबाजारी करने के लिए यह उन्हें योजना के से कतार में खड़े की जाने की चर्चा भी हो रही है ।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special

Read More Articles: