Breaking News
जालंधर: St. Soldier के संचालक Anil Chopra के नाम से मांगे जा रहे पैसे, जानिए क्या है पूरा मामला प्रताप बाजवा मामले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद जारी हुआ ये आदेश, गिरफ्तारी पर… पंजाब में कोर्ट के बाहर अंधाधुंध फायरिंग, युवक को सरेआम उतारा मौत के घाट रजिस्ट्रियाँ करवाने वालों के लिए अहम खबर: पंजाब में 56 तहसीलदार और 166 नायब तहसीलदारों का तबादला पंजाबी गायक के शो में बवाल, हुड़दंगियों ने तोड़ीं कुर्सियां और फोड़ीं बोतलें; पुलिस ने कलाकार से छीना माइक… लुधियाना से सांसद राजा वड़िंग के लगे ‘लापता’ पोस्टर, BJP नेताओं का आरोप – नहीं पता दफ्तर और निवास का ठिकाना वाहन चालकों की बढ़ी परेशानी: बंद होगा पंजाब का मुख्य हाईवे! घर से निकलने से पहले जरूर जान लें… सुबह-सुबह चली ताबड़तोड़ गोलियां! पंजाब में हो गया बड़ा Encounter हाईवे पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार गाड़ी पलटी — एक की मौत, कई घायल गेहूं के जलते खेत में गिरी बाइक, जिंदा जला 9वीं का छात्र; दूसरे दोस्त की हालत गंभीर

जम्मू-कश्मीर में तबाही: रामबन में बादल फटने से पानी में बहे घर, कई लोगों की मौत; श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद

April 24, 2025 1:11 pm

today in focus

23 Views

जम्मू-कश्मीर में रविवार (20 अप्रैल) को आसमान से आफत बरसी। कुदरत ने कहर मचा दिया। रामबन के सेरी बागना इलाके में बादल फटने से बाढ़ आ गई। पहाड़ का मलबा गांव की तरफ आ गया।पानी में कई घर बह गए। 3 लोगों की मौत हो गई। कई जगह लैंडस्लाइड की घटना हुई है। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद कर दिया गया है। सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं। किश्तवाड़-पद्दर मार्ग भी बंद है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

कई घर जमींदोज
जम्मू-कश्मीर में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। बीते 24 घंटों से लगातार भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त है। रामबन जिले के सेरी बागना में रविवार (20 अप्रैल) सुबह अचानक बादल फट गए। बाढ़ आ गई। पहाड़ का मलबा गांव की तरफ आ गया। कई मकान जमींदोज हो गए। तेज बहाव में कई घर बह गए। बनिहाल में लैंडस्लाइड भी हुआ है।

हाईवे पर फंसे सैकड़ों वाहन
आसमान से बरसी आफत के कारण जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद कर दिया गया है। सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं। किश्तवाड़-पद्दर मार्ग भी बंद है। अधिकारियों ने मौसम साफ होने के बाद ही हाईवे पर सफर करने की अपील की है।

मलबे में दबी गाड़ियां
लैंडस्लाइड के कुछ वीडियो सामने आए हैं। वीडियो में दिख रहा है कि पहाड़ का मलबा सड़कों और रिहायशी इलाकों तक पहुंच गया है। एक वीडियो में तीन-चार टैंकर और कुछ अन्य गाड़ियां मलबे में पूरी तरह दबी हुई दिख रही हैं। इसके अलावा होटल और घर भी मलबे से प्रभावित दिख रहे हैं।

पुलिस ने लोगों को निकाला
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, धरमकुंड में भारी बारिश के कारण चिनाब नदी के पास एक नाले का पानी गांव में घुस गया। बाढ़ से 10 घर पूरी तरह बर्बाद हो गए। 25-30 घरों को थोड़ा-बहुत नुकसान पहुंचा है। धरमकुंड पुलिस ने इलाके में फंसे 90-100 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special