Breaking News
2025 में मिलेगा जालंधर को नया मेयर पिता विधायक थे, तो थाली में परोसकर मिली यूथ कांग्रेस की प्रधानगी सत्यनारायण मंदिर में पार्षदों का भव्य स्वागत, बैंक कॉलोनी वेलफेयर संगठन ने दी शुभकामनाएं पंजाब के बठिंडा में दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरी बस नाले में गिरी; 5 लोगों के मारे जाने की सूचना गर्लफ्रेंड के दोस्त पर जानलेवा हमला, आरोपी फरार,जाने पूरा मामल पंजाब में दो दिन की सरकारी छुट्टी, स्कूल-कॉलेज और दफ्तर रहेंगे बंद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन पंजाब में आप का फर्जी विधायक गिरफ्तार, पुलिस अफसरों को नौकरी से निकालने की दी धमकी मेयर पद के लिए चाहिए बिकाऊ नेता या टिकाऊ नेता ? वार्ड 80 में होंगे दोबारा चुनाव

तरनतारन में ब्रिटिश सैनिक के घर NIA का छापा

December 29, 2024 4:53 am

today in focus

36 Views

पीलीभीत में मारे गए आतंकियों से जुड़े हैं तार

वंदे भारत (हर्ष शर्मा) ब्रिटिश सेना में तैनात तरनतारन के गांव मियांपुर के जगजीत सिंह के संबंध उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में मारे गए आतंकियों से हैं। मंगलवार सुबह एनआईए की टीम ने उसके घर दबिश दी और माता-पिता से पूछताछ की।टीम ने थाना सराय अमानत खां में जगजीत के परिवार की पृष्ठभूमि की जानकारी भी ली।

जगजीत सिंह खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) के प्रमुख आतंकी रंजीत सिंह नीटा का माड्यूल है। एसपी (आई) अजयराज सिंह ने कहा कि जगजीत के परिवार का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। वहीं, मामले की उच्च स्तरीय जांच चल रही है।

सेना में रह चुके हैं इसके पिता और दादा

जगजीत के पिता जोगिंदर सिंह और दादा सेना में सेवाएं दे चुके हैं। बड़ा भाई गुरजीत सिंह भी सेना में राजस्थान में तैनात है। जोगिंदर सिंह ने बताया कि दस वर्ष पहले छोटा बेटा जगजीत स्टडी वीजा पर ब्रिटेन गया था। वहां साफ्ट इंजीनियर की पढ़ाई कर डिप्लोमा किया। फिर ब्रिटिश सेना में भर्ती हो गया। अफगानिस्तान के साथ लड़ाई में भी हिस्सा लिया था। आठ वर्ष पहले ही अंतरजातीय विवाह करने पर उसे बेदखल कर दिया था।

मुठभेड़ से बौखलाए आतंकी पन्नू व नीटा ने दी धमकी

पीलीभीत मुठभेड़ में तीन आतंकियों के ढेर होने से बौखलाए खालिस्तानी आतंकी गुरवंत सिंह पन्नू व पाकिस्तान में छिपे आतंकी रंजीत सिंह नीटा ने बदला लेने की धमकी दी है। मंगलवार को पन्नू ने वीडियो प्रसारित किया, जिसमें वह मुठभेड़ का बदला महाकुंभ में लेने की बात कह रहा है।उसने पीएम मोदी व उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपशब्द भी कहे। पन्नू मारे गए आतंकियों के स्वजन को पांच-पांच लाख रुपये देने की भी बात कह रहा है। नीटा ने भी उप्र के सीएम योगी, उप्र पुलिस, पंजाब पुलिस व भारतीय एजेंसियों को धमकी दी है।

पाकिस्तान में छिपा है नीटा

पाकिस्तान में छिपा बैठा प्रतिबंधित आतंकी समूह खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) का सरगना रणजीत सिंह उर्फ नीटा कश्मीरी व खालिस्तानी आतंकी संगठनों के बीच की अहम कड़ी बनकर आतंकवाद व राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को शह देने में लगा है। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआई उसका इस्तेमाल सीमा पार से हथियारों व नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए कर रही है।गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर हमले में शामिल तीन खालीस्तानी आतंकियों के सोमवार को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक मुठभेड़ में मारे जाने और उनसे बरामद हथियारों के बाद नीटा का नाम फिर सुर्खियों में आया है। नीटा मूल रूप से जम्मू के आरएसपुरा के सिंबल कैप क्षेत्र का रहने वाला है।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

50% LikesVS
50% Dislikes

Today's Special

Read More Articles: