पुलिस ने मारा छापा, विदेशी युवतियों और NRI समेत कई गिरफ्तार
Vande Bharat 24 Exclusive
Police Raid: उदयपुर के गोगुंदा थाना इलाके में दो नामी फार्म हाउस पर रेव पार्टी के दौरान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 28 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया। इनमें 10 युवतियां और 18 युवक शामिल हैं, जिनमें एक अमेरिकी NRI भी है। पुलिस ने मौके से गांजा, शराब और आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद कीं।
रेव पार्टी पर पुलिस की छापेमारी
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार देर रात दो टीमों का गठन कर पियाकल प्रियांक पीपी फार्म हाउस और द स्काई साइन हॉलिडे होम फार्म हाउस पर छापा मारा। दोनों फार्म हाउसों पर अश्लील डांस चल रहा था। युवतियां अश्लील कपड़ों में डांस कर रही थीं, और युवक उन पर नोट उड़ा रहे थे। पार्टी में प्रवेश के लिए प्रति व्यक्ति 10 हजार रुपए की एंट्री फीस रखी गई थी।
वेश्यावृत्ति में लिप्तता का खुलासा
पुलिस की जांच में पता चला कि पार्टी में शामिल होने के लिए अलग-अलग राज्यों से युवतियों को बुलाया गया था। इनमें कुछ युवतियां दिल्ली, असम, सूरत और नेपाल से बुलाई गई थीं। पुलिस ने दोनों फार्म हाउस से युवतियों और आयोजकों को गिरफ्तार किया।
पुलिस कार्रवाई में 13 घंटे लगे
गिर्वा डीएसपी सूर्यवीर सिंह ने बताया कि कार्रवाई में 13 घंटे का समय लगा। पियाकल प्रियांक पीपी फार्म हाउस से 5 युवतियों और 8 युवकों को गिरफ्तार किया गया, जबकि द स्काई साइन हॉलिडे होम फार्म हाउस से 5 युवतियों और 10 युवकों को पकड़ा गया।
अमेरिकी NRI के पास मिले 4 हजार डॉलर
पार्टी में गिरफ्तार किए गए लोगों में जिगर शाह नामक अमेरिकी NRI भी शामिल है, जिसके पास से 4 हजार डॉलर (लगभग 3.20 लाख रुपये) बरामद किए गए।
मुख्य आयोजकों की गिरफ्तारी
मुख्य आयोजकों में अमित प्रधान (जोधपुर), वीरेंद्र कुमार (पाली), सिद्धार्थ गहलोत (सिरोही), ऋतु राठौड़ और राहुल राठौड़ के नाम सामने आए हैं। सभी पर अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस की सख्ती से मचा हड़कंप
इस बड़ी कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने वेश्यावृत्ति में लिप्तता और रेव पार्टी के आयोजन को लेकर सख्त कार्रवाई का संकेत दिया है।
Author: Harsh Sharma
Journalist