Breaking News
2025 में मिलेगा जालंधर को नया मेयर पिता विधायक थे, तो थाली में परोसकर मिली यूथ कांग्रेस की प्रधानगी सत्यनारायण मंदिर में पार्षदों का भव्य स्वागत, बैंक कॉलोनी वेलफेयर संगठन ने दी शुभकामनाएं पंजाब के बठिंडा में दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरी बस नाले में गिरी; 5 लोगों के मारे जाने की सूचना गर्लफ्रेंड के दोस्त पर जानलेवा हमला, आरोपी फरार,जाने पूरा मामल पंजाब में दो दिन की सरकारी छुट्टी, स्कूल-कॉलेज और दफ्तर रहेंगे बंद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन पंजाब में आप का फर्जी विधायक गिरफ्तार, पुलिस अफसरों को नौकरी से निकालने की दी धमकी मेयर पद के लिए चाहिए बिकाऊ नेता या टिकाऊ नेता ? वार्ड 80 में होंगे दोबारा चुनाव

Papa’s angel suddenly turned the scooter like this

December 29, 2024 4:36 am

today in focus

214 Views

पापा की परी’ ने अचानक ऐसे घुमाई स्कूटी

CM की 8 गाड़ियों का हुआ भयंकर एक्सिडेंट

वीडियो देखकर कांप गए लोग

वंदे भारत (हर्ष शर्मा) केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन का काफिला तिरुवनंतपुरम के वामनपुरम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, सोमवार शाम को हुए हादसे में केरल के सीएम विजयन की सरकारी कार समेत पांच गाड़ियां आपस में टकरा गईं।मिली जानकारी के अनुसार उनकी कार को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है, जबकि सभी गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। केरल के सीएम विजयन कोट्टायम से तिरुवनंतपुरम लौट रहे थे। हादसा शाम करीब 5.45 बजे वामनपुरम पार्क जंक्शन पर हुआ। मुख्यमंत्री के सुरक्षा काफिले के साथ यह हादसा उस समय हुआ, जब एक स्कूटर चालक मुख्यमंत्री की गाड़ी से आगे निकलकर एमसी रोड से अटिंगल की ओर मुड़ रहा था।

घटना के बाद अधिकारियों ने तुरंत सीएम को किया सुरक्षित

मिली जानकारी के अनुसार सीएम के काफिले में शामिल वाहन के चालक को अचानक ब्रेक लगाने पड़े, जिससे मुख्यमंत्री की सरकारी कार, एक एस्कॉर्ट वाहन, वट्टापारा और कांजीरामकुलम पुलिस इकाइयों के वाहन और एक एंबुलेंस आपस में टकरा गए। घटना होने के तुरंत बाद सीएम की सुरक्षा में लगे अधिकारियों ने तुरंत मुख्यमंत्री को सुरक्षित किया। इस दौरान कई मेडिकल स्टाफ सीएम की गाड़ी की ओर भागते नजर आए। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने कहा कि दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ है और मुख्यमंत्री ने तिरुवनंतपुरम की अपनी यात्रा फिर से शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि, घटना के संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

स्कूटी चालक महिला के अचानक टर्न लेने पर हुआ हादसा

सीएम के काफिले के दौरान हुए हादसे को लेकर पुलिस ने किसी भी संभावित चूक या लापरवाही की पहचान करने के लिए इसकी गहन जांच शुरू कर दी है। इस दुर्घटना के बाद सभी एजेंसियां सतर्क हो गई है और सीएम की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है। इस घटना के बारे में ये जानकारी सामने आ रही है कि यह एक गंभीर घटना थी, जिसमें एक स्कूटर चालक को बिना जानकारी के सीएम के काफिले के सामने से गुजरते देखा गया। हालांकि इस दुर्घटना में स्कूटर चालक को कोई चोट नहीं आई और वह सुरक्षित बाहर निकल आई।


Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special

Read More Articles: