कनाडा में बसने (PR) की चाहत रखने वाले इच्छुकों को एक और झटका लगा है। कनाडा सरकार के बड़े फैसले के बाद पंजाबियों को Canada PR के लिए और लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। जानकारी के मुताबिक, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने कहा है कि वह Canada में प्रवासी श्रमिकों की संख्या को अस्थायी रूप से कम करेंगे।
कनाडा में अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए स्टडी परमिट की संख्या सीमित करने के एक महीने बाद, जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि उनकी सरकार 2025 से शुरू होने वाले इमिग्रेशन नंबरों में कटौती करेगी और कंपनियों के लिए सख्त नियमों की घोषणा करेगी।
कनाडा PM जस्टिन ट्रूडो ने ट्वीट कर लिखा है, “हम कनाडा में अस्थायी कर्मचारियों की संख्या कम करेंगे… हम कंपनियों के लिए सख्त नियम ला रहे हैं ताकि पहले यह साबित किया जा सके कि वे स्थानीय कर्मचारियों को काम पर क्यों नहीं रख सकते।” बता दें कि सरकार ने पहले ज्यादा लोगों को देश में आने की इजाजत देने के बारे में सोचा था, लेकिन अब कम लोगों को ही आने की मंजूरी दी जाएगी। भारत सहित पंजाब के बड़ी संख्या में लोग कनाडा जाते हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले स्टडी वीजा की संख्या 3 गुना कम की जा चुकी है। पिछले महीने वर्क परमिट धारकों से आवेदन स्वीकार करना बंद कर दिया गया और अब PR के लिए चयनित होने वालों की संख्या में 21 प्रतिशत की कमी की घोषणा की गई है। जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि कोविड काल में बिगड़े जनसंख्या संतुलन को ठीक करने के लिए इस वर्ष केवल 5 लाख लोगों को PR दिया जाएगा, जबकि 2025 में यह संख्या घटाकर 3 लाख 95 हजार कर दी जाएगी। अगले दो वर्षों में हर साल 15-15 हजार की और कटौती की जाएगी। इसके साथ ही, 2027 में यह संख्या घटकर 3 लाख 65 हजार रह जाएगी।