Vande Bharat 24 Exclusive
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश का असर अब पड़ोसी राज्य पंजाब में भी दिखाई देने लगा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की चेतावनी के बाद पंजाब के सीमावर्ती जिलों में बाढ़ का खतरा गहराता जा रहा है।
हिमाचल प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, शिमला, सिरमौर और सोलन जिलों में मूसलाधार बारिश के चलते नदियों और नालों का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है। मंडी स्थित पंडोह डैम से बीते 24 घंटों में लगभग 43,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिसका सीधा असर पंजाब की सतलुज और ब्यास नदियों पर पड़ा है।
स्थिति को देखते हुए पंजाब के होशियारपुर, रोपड़, गुरदासपुर और पठानकोट जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इन क्षेत्रों में प्रशासन ने विशेष निगरानी शुरू कर दी है और संभावित बाढ़ प्रभावित इलाकों में कंट्रोल रूम सक्रिय कर दिए गए हैं।

आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी संबंधित जिलों को हाई अलर्ट पर रखा है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमें तैनात करने के निर्देश भी दिए गए हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदियों के पास न जाएं और मौसम से संबंधित सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करें।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष 2023 में भी हिमाचल की भारी बारिश ने पंजाब के कई हिस्सों में तबाही मचाई थी। इस बार भी मौसम विभाग ने तेज हवाओं, बिजली गिरने और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों को अनावश्यक यात्रा से बचने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि हालात बिगड़ने पर राहत और बचाव कार्यों के लिए सभी आवश्यक संसाधन तैयार हैं।

Author: Harsh Sharma
Journalist