Breaking News
जालंधर: St. Soldier के संचालक Anil Chopra के नाम से मांगे जा रहे पैसे, जानिए क्या है पूरा मामला प्रताप बाजवा मामले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद जारी हुआ ये आदेश, गिरफ्तारी पर… पंजाब में कोर्ट के बाहर अंधाधुंध फायरिंग, युवक को सरेआम उतारा मौत के घाट रजिस्ट्रियाँ करवाने वालों के लिए अहम खबर: पंजाब में 56 तहसीलदार और 166 नायब तहसीलदारों का तबादला पंजाबी गायक के शो में बवाल, हुड़दंगियों ने तोड़ीं कुर्सियां और फोड़ीं बोतलें; पुलिस ने कलाकार से छीना माइक… लुधियाना से सांसद राजा वड़िंग के लगे ‘लापता’ पोस्टर, BJP नेताओं का आरोप – नहीं पता दफ्तर और निवास का ठिकाना वाहन चालकों की बढ़ी परेशानी: बंद होगा पंजाब का मुख्य हाईवे! घर से निकलने से पहले जरूर जान लें… सुबह-सुबह चली ताबड़तोड़ गोलियां! पंजाब में हो गया बड़ा Encounter हाईवे पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार गाड़ी पलटी — एक की मौत, कई घायल गेहूं के जलते खेत में गिरी बाइक, जिंदा जला 9वीं का छात्र; दूसरे दोस्त की हालत गंभीर

चेहरे पर उदासी, सीने में धधकती आग, घर नहीं गए सीधे मीटिंग बुलाई; सऊदी से लौटे PM मोदी के फेस पर दिखा पहलगाम की घटना पर दर्द

April 24, 2025 1:01 pm

today in focus

20 Views

पहलगाम में आतंकी हमले ने सबको झकझोंर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़कर लौटे हैं और उनका पहलगाम की घटना का दर्द साफ दिखाई दिया।

प्रधानमंत्री के देश लौटने की जो तस्वीरें सामने आईं, उनके स्पष्ट तौर पर देखा गया कि नरेंद्र मोदी का चेहरा उतरा हुआ था। अक्सर विदेश दौरे से लौटते समय प्रधानमंत्री के चेहरे पर अलग रौनक रहती है, लेकिन सऊदी से लौटे पीएम मोदी के चेहरे पर उदासी रही। उनके सीने में पहलगाम की घटना के बाद आतंकियों को लेकर आग भी जरूर धधक रही होगी, क्योंकि एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वो अपनी गाड़ी में बैठकर घर नहीं गए, बल्कि वहीं एक हाईलेवल मीटिंग बुला ली, जिसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजित डोभाल भी शामिल थे।

पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा पर सऊदी अरब गए थे। वहां के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने पीएम मोदी को दौरे का न्योता दिया था। दोपहर तक हर कोई पीएम मोदी के सऊदी अरब में हुए स्वागत की चर्चा कर रहे थे। हालांकि शाम तक पहलगाम में अटैक की घटना ने पूरे देश को हिला दिया। पहलगाम की बैसारन घाटी में आतंकवादियों ने सैलानियों को निशाना बनाते हुए अटैक किया। इस हमले में अब तक 28 लोगों की मौत और 20 से ज्यादा घायल होने की पुष्टि हुई है। मारे गए लोगों में दो विदेशी पर्यटकों के अलावा भारत के अलग अलग राज्यों से घूमने आए पर्यटक शामिल थे।

सऊदी अरब का डिनर भी छोड़ आए PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी यात्रा को बीच में ही रोक दिया। सरकारी सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी अरब की ओर से आयोजित आधिकारिक रात्रिभोज को छोड़ दिया और अपनी यात्रा को बीच में ही समाप्त करने का फैसला किया। पहले उनका बुधवार रात को लौटने का कार्यक्रम था। हालांकि, मंगलवार को पहलगाम में आतंकवादी हमला होने के बाद वे बुधवार सुबह ही भारत पहुंच गए। अमित शाह पिछले दिन ही कश्मीर के लिए चले गए। पीएम मोदी ने भारत आते ही एक बड़ी बैठक की। इससे पहले प्रधानमंत्री ने हमले की निंदा की और कसम खाई कि इस हमले के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

पहलगाम की घटना पर PM मोदी क्या कहा?

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार शाम को ‘X’ पर एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा- ‘मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है, और ये और भी मजबूत होगा।’

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special