Breaking News
जालंधर: St. Soldier के संचालक Anil Chopra के नाम से मांगे जा रहे पैसे, जानिए क्या है पूरा मामला प्रताप बाजवा मामले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद जारी हुआ ये आदेश, गिरफ्तारी पर… पंजाब में कोर्ट के बाहर अंधाधुंध फायरिंग, युवक को सरेआम उतारा मौत के घाट रजिस्ट्रियाँ करवाने वालों के लिए अहम खबर: पंजाब में 56 तहसीलदार और 166 नायब तहसीलदारों का तबादला पंजाबी गायक के शो में बवाल, हुड़दंगियों ने तोड़ीं कुर्सियां और फोड़ीं बोतलें; पुलिस ने कलाकार से छीना माइक… लुधियाना से सांसद राजा वड़िंग के लगे ‘लापता’ पोस्टर, BJP नेताओं का आरोप – नहीं पता दफ्तर और निवास का ठिकाना वाहन चालकों की बढ़ी परेशानी: बंद होगा पंजाब का मुख्य हाईवे! घर से निकलने से पहले जरूर जान लें… सुबह-सुबह चली ताबड़तोड़ गोलियां! पंजाब में हो गया बड़ा Encounter हाईवे पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार गाड़ी पलटी — एक की मौत, कई घायल गेहूं के जलते खेत में गिरी बाइक, जिंदा जला 9वीं का छात्र; दूसरे दोस्त की हालत गंभीर

12 लाख की स्पोर्ट्स बाइक और 70 हज़ार का हेलमेट भी नहीं बचा सके जान, मशहूर बिल्डर के बेटे की सड़क हादसे में मौत

April 24, 2025 1:29 pm

today in focus

42 Views

Vande Bharat 24 Exclusive

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में रविवार को एक ऐसा दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसने एक खुशहाल परिवार की पूरी दुनिया उजाड़ दी। 23 वर्षीय सिद्धेश रेडेकर, जो बाइकिंग और फोटोग्राफी का शौकीन था, अपनी 12 लाख की स्पोर्ट्स बाइक और 70 हजार के हाईटेक हेलमेट के साथ सड़क पर निकला, लेकिन ये सफर उसकी जिंदगी का आखिरी साबित हुआ।

सिद्धेश कोल्हापुर के टाकला क्षेत्र की माली कॉलोनी में रहने वाले मशहूर बिल्डर विलास रेडेकर का इकलौता बेटा था। वह आर्किटेक्चर का छात्र था और रविवार को अपने चार दोस्तों के साथ आंबोली घाट की राइड पर गया हुआ था। लौटते वक्त आजरा-आंबोली महामार्ग पर देवर्डे मादाल तिट्टा इलाके में एक तेज़ रफ्तार कार ने उसकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी।

हादसा इतना भीषण था कि सिद्धेश की महंगी बाइक चकनाचूर हो गई और उसका हाईटेक हेलमेट भी पूरी तरह टूट गया। टक्कर के बाद सिद्धेश को सिर, छाती और हाथों में गंभीर चोटें आईं। दोस्त उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस हादसे की खबर मिलते ही रेडेकर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। सिद्धेश अपने माता-पिता का इकलौता सहारा था। अस्पताल और घर पर सैकड़ों लोग शोक जताने पहुंचे, हर चेहरा गमगीन और आंखें नम थीं।

पुलिस की शुरुआती जांच में तेज रफ्तार को हादसे की वजह बताया गया है। खास बात यह है कि सिद्धेश के हेलमेट में एक कैमरा भी लगा हुआ था। उम्मीद की जा रही है कि उसमें रिकॉर्ड हुई फुटेज से हादसे की सच्चाई सामने आ सकेगी।

यह हादसा एक बार फिर सड़कों पर रफ्तार और लापरवाही की कीमत को सामने लेकर आया है—जहां चंद पलों की लापरवाही एक पूरा जीवन निगल जाती है।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special