Pushpa 2 Premiere: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ का प्रीमियर बना दुखद घटना का कारण
अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ अभी रिलीज भी नहीं हुई थी कि एक बुरी खबर ने सबको चौंका दिया। हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए।
दरअसल, बुधवार को अल्लू अर्जुन फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए संध्या थिएटर पहुंचे थे। इस दौरान थिएटर के बाहर हजारों की भीड़ जमा हो गई। अल्लू अर्जुन और फिल्म की एक झलक पाने की होड़ में भीड़ बेकाबू हो गई, जिससे भगदड़ मच गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए।
बच्चा हुआ बेहोश
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि भगदड़ के दौरान एक छोटा बच्चा बेहोश हो गया। बच्चे के परिजन उसे गोद में उठाकर ले जाते हुए बेहद परेशान नजर आए। वीडियो में पुलिस को भी उनकी मदद करते देखा गया। परिजन बच्चे को CPR देते हुए दिखाई दिए।
महिला की मौत और घायलों का इलाज
इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई है। मृतक महिला की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। इस घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।