vande Bharat 24 Exclusive
Delhi elections: सीएम आतिशी पर दिल्लीचुनाव 2025 में नामाकंन से पहले ही पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। दिल्ली पुलिस ने सीएम द्वारा चुनाव प्रचार में सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल करने पर एक एफआईआर दर्ज की है।
चुनाव आयोग की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने पीडब्ल्यूडी के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर संजय कुमार के खिलाफ यह FIR दर्ज की है. साउथ-ईस्ट दिल्ली के गोविंदपूरी पुलिस थाने में यह FIR दर्ज की गई है. आरोप है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के द्वारा अपने चुनावी कार्यालय के लिए सरकारी वाहन का उपयोग करने पर यह एक्शन लिया गया है।
इस संबंध में दिल्ली पुलिस को 7 जनवरी को शिकायत मिली थी। जिसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसकी जांच की और उनके आदेश पर ही 10 जनवरी को यह एफआईआर दर्ज की गई है. आतिशी पर आरोप है कि सरकारी गाड़ी से उन्होंने कालकाजी में स्थित अपने चुनावी कार्यालय में प्रचार सामग्री पहुचाई थी. नियम के अनुसार चुनाव आचार संहिता (Modal Code of Conduct) लगने के बाद सत्ता में बैठी पार्टी सरकारी वाहनों का प्रयोग चुनाव प्रचार अभियान के दौरान नहीं कर सकती है. हालांकि सरकारी कामकाज के दौरान इन वाहनों के प्रयोग पर कोई रोकटोक नहीं है। इस मामले में अब भारतीय न्याय संहित की धारा 223 (ए) के तहत यह मुकदमा दर्ज किया गया है।
FIR पर क्या बोले अरविंद केजरीवाल?
सीएम आतिशी पर एफआईआर दर्ज होने को लेकर अरविंद केजरीवाल का भी रिएक्शन सामने आया। उन्होंने कहा, ‘इनके नेता खुलेआम पैसा बांटते हैं, साड़ी, कंबल, सोने की चैन आदि बांटते हैं, फर्जी वोट बनवाते हैं, फिर भी एक FIR तक दर्ज नहीं होती, लेकिन मुख्यमंत्री आतिशी जी के खिलाफ तुरंत FIR हो जाती है। आम आदमी पार्टी पूरे सिस्टम के खिलाफ लड़ रही है। इस सड़े गले सिस्टम को जनता के साथ मिलकर बदलना है, मिलकर साफ करना है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों उसी सड़े गले सिस्टम का हिस्सा हैं।
आतिशी आज भरेंगी नामाकंन
आतिशी आज कालकाजी सीट से नामांकन भरने पहुंची हैं.उनका इससे पहले सोमवार को नामाकंन भरने का प्लान था.इससे पहले वो दिल्ली के मशहूर कालकजी मंदिर में पूजा करने भी पहुंची थी. इसके बाद वो अपने समर्थकों को लेकर नामांकन भरने डीएम दफ्तर भी पहुंची। हालांकि किसी कारणवश वो ऐसा नहीं कर पाई। यही वजह है कि सीएम अब आज फिर नामांकन भरने के लिए पहुंची हैं।
दिल्ली चुनाव में क्या हैं मुद्दे?
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी अपने सुशासन और गरीबों को फ्री बिजली-पानी देने से लेकर पूरे शहर में सीसीटीवी लगाना आदि को मुद्दा बना रही है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये देने का वादा किया है। साथ ही पार्टी हर महीने दिल्ली के पुजारियों ओर ग्रंथियों को भी सैलरी देने का वादा कर चुकी है। उधर, भारतीय जनता पार्टी पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के घर को शीशमहल बता उसमें फिजूल खर्ची का आरोप लगा रही है। शराब घोटाले से लेकर दिल्ली में प्रदूषण भी बीजेपी के दिल्ली चुनाव में प्रमुख मुद्दे हैं।
Author: Harsh Sharma
Journalist