Vande Bharat 24 Exclusive
आपने बहुत शादियाँ देखी होंगी, लेकिन क्या कभी ऐसी शादी देखी है, जिसमें दूल्हा जेल से बारात लेकर सीधे मंडप तक पहुँचे? नहीं ना? लेकिन अब ऐसा अनोखा और फिल्मी स्टाइल में एक हाई-प्रोफाइल शादी होने जा रही है दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया गैंग के खास गुर्गे अमित दबंग की।
तिहाड़ जेल से निकलकर पहुंचेगी बारात
अमित दबंग की शादी आज होने जा रही है। इस शादी को लेकर न केवल दिल्ली पुलिस बल्कि खुफिया एजेंसियां भी पूरी तरह सतर्क हैं। बताया जा रहा है कि अमित को तिहाड़ जेल से 5 घंटे की पैरोल दी गई है, जिसके तहत उसे सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच दिल्ली के नरेला इलाके के ताजपुर गांव ले जाया जाएगा – जो कि टिल्लू गैंग का गढ़ माना जाता है।
इस शादी में दोनों परिवारों के सदस्यों के अलावा कई अन्य गैंगस्टरों के भी शामिल होने की संभावना है। इसी वजह से ताजपुर गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, और पूरे इलाके को सुरक्षा के लिहाज से हाई अलर्ट पर रखा गया है।
कौन है अमित दबंग? जानिए उसका आपराधिक इतिहास
अमित दबंग लंबे समय से टिल्लू ताजपुरिया गैंग से जुड़ा हुआ है और टिल्लू की मौत के बाद उसने गैंग की कमान संभाली है। अमित का नाम टिल्लू और गोगी गैंग के बीच चली आ रही खूनी दुश्मनी में प्रमुख रूप से सामने आता रहा है। वह पहले जितेन्द्र गोगी पर हमला कर चुका है, और मोनू नेपाली की अदालत के अंदर हत्या की साजिश में भी उसका नाम आया था।
इतना ही नहीं, अमित तिहाड़ जेल के अंदर रहते हुए भी गैंग को ऑपरेट करता रहा है और कई बड़ी साजिशों को अंजाम देता रहा है। उस पर हत्या, जबरन वसूली और आर्म्स एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
दिल्ली पुलिस ने उस पर 2 लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया था और उसे जनवरी 2020 में स्पेशल सेल ने मकोका के तहत गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह हाई-सिक्योरिटी जेल में बंद है।

जेल से बैठकर रच चुका है साजिशें
कुछ समय पहले दिल्ली के अलीपुर हत्याकांड की साजिश भी अमित दबंग ने जेल के अंदर से ही रची थी। इस घटना में नरेन्द्र नाम के एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में दो शूटर्स को गिरफ्तार किया, जिनकी पूछताछ में अमित का नाम सामने आया।
यह हमला गोगी गैंग से बदला लेने के इरादे से किया गया था। यह घटना दोनों गैंगों के बीच चल रही पुरानी खूनी रंजिश का ही एक और अध्याय थी।
अब शादी बनी चर्चा का विषय
अब जब अमित दबंग की शादी हो रही है, तो यह शादी सिर्फ एक पारिवारिक कार्यक्रम नहीं बल्कि दिल्ली के अपराध जगत में चर्चा का विषय बन गई है। जेल से बारात निकालने, गैंगस्टरों के शामिल होने और भारी सुरक्षा के बीच इस शादी को लेकर आम जनता से लेकर एजेंसियां तक सभी की नजरें इसपर टिकी हुई हैं।

Author: Harsh Sharma
Journalist