Breaking News
2025 में मिलेगा जालंधर को नया मेयर पिता विधायक थे, तो थाली में परोसकर मिली यूथ कांग्रेस की प्रधानगी सत्यनारायण मंदिर में पार्षदों का भव्य स्वागत, बैंक कॉलोनी वेलफेयर संगठन ने दी शुभकामनाएं पंजाब के बठिंडा में दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरी बस नाले में गिरी; 5 लोगों के मारे जाने की सूचना गर्लफ्रेंड के दोस्त पर जानलेवा हमला, आरोपी फरार,जाने पूरा मामल पंजाब में दो दिन की सरकारी छुट्टी, स्कूल-कॉलेज और दफ्तर रहेंगे बंद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन पंजाब में आप का फर्जी विधायक गिरफ्तार, पुलिस अफसरों को नौकरी से निकालने की दी धमकी मेयर पद के लिए चाहिए बिकाऊ नेता या टिकाऊ नेता ? वार्ड 80 में होंगे दोबारा चुनाव

मॉर्निंग वॉक पर गया था बेटा, एनिवर्सरी के दिन मां-पिता और बहन की घर में घुसकर हत्या… दिल्ली ट्रिपल मर्डर में अबतक क्या-क्या आया सामने

December 29, 2024 4:50 am

today in focus

34 Views

वंदे भारत (हर्ष शर्मा) साउथ दिल्ली के नेब सराय इलाके में बुधवार की सुबह ट्रिपल मर्डर की जो घटना हुई, उसमें बदमाशों ने घर में घुसकर दंपति और उनकी बेटी को चाकू से गोदकर मार डाला। अब सामने आया है कि आज ही कपल की मैरिज एनिवर्सरी भी थी.अपराधियों ने इस वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब उनका बेटा मॉर्निंग वॉक पर गया हुआ था।

पुलिस ने बताया कि बुधवार की सुबह नेब सराय इलाके में अधेड़ उम्र के कपल और उनकी 23 साल की बेटी को बदमाशों ने चाकू से गोदकर मार दिया. मृतकों की पहचान राजेश कुमार (51), उनकी पत्नी कोमल (46) और उनकी बेटी कविता (23) के रूप में की गई है।

आर्मी से रिटायर्ड थे मृतक राजेश

शुरुआती जांच में ये भी सामने आया है कि राजेश कुमार आर्मी से रिटायर थे और प्राइवेट सिक्योरिटी ऑफिसर के तौर पर काम करते थे। उनके परिवार में पत्नी और बेटा-बेटी थे, जोकि इसी घर में एकसाथ रहते थे। बेटे ने बताया कि जब वो सुबह करीब साढ़े पांच बजे मॉर्निंग वॉक से लौटा तो उसने अपने मां-पिता और बहन के शव देखे, जिसके बाद उसने पड़ोसियों को इसके बारे में बताया, जिन्होंने पुलिस को फोन किया।

चोरी या लूट के लिए नहीं दिया गया वारदात को अंजाम

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने कहा कि क्राइम टीम और फोरेंसिक टीमों को बुलाया गया है। शुरुआती जांच में घर में कोई तोड़फोड़ देखने को नहीं मिली है और न ही कोई सामान इधर-उधर हुआ है। इससे ये साबित होता है कि इस वारदात को किसी लूट या चोरी के लिए अंजाम नहीं दिया गया है।

मृतक राजेश के रिश्तेदार ने क्या बताया?

वहीं परिवार के इकलौते बचे सदस्य अर्जुन के मामा ने बताया कि वो राजेश कुमार की पत्नी के सगे भाई यानी साले हैं. उन्होंने कहा, “मुझे इस घटना को लेकर मेरे भांजे (अर्जुन) का कॉल आया था. राजेश आर्मी से रिटायर थे और फिलहाल सिक्योरिटी ऑफिसर के तौर पर काम कर रहे थे। जबकि उनकी बेटी एक कॉलेज की स्टूडेंट थी। इसी दौरान उन्होंने आशंका जताई कि हो सकता है कि पैसों को लेकर हुए विवाद की वजह से इस वारदात को अंजाम दिया गया हो। साउथ दिल्ली में ट्रिपल मर्डर, नेब सराय इलाके में मां-बाप और बेटी की चाकू गोदकर हत्या

AAP विधायक ने क्या कहा?

इस घटना के बाद देवली से AAP के विधायक प्रकाश जारवाल तुरंत पीड़ित के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार के प्रति दुख जताया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। उनका बेटा मुझसे कह रहा है कि मैं अब किसके लिए जिंदा रहूं। किसी ने घर में घुसकर पीड़ितों का चाकू से गला रेत दिया।”घटनास्थल पर स्पेशल सीपी मधुप तिवारी और डीसीपी साउथ, ज्वाइंट सीपी साउथ रेंज भी पहुंचे. फॉरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए। इसके अलावा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की तलाश की जा रही है।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

50% LikesVS
50% Dislikes

Today's Special

Read More Articles: