Vande Bharat 24 Exclusive
आदमपुर एयरपोर्ट से मुंबई के लिए सीधी हवाई सेवा जून महीने से शुरू होने जा रही है। इस नई कनेक्टिविटी के तहत एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारियों ने हाल ही में एयरपोर्ट पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और एक-दूसरे का औपचारिक स्वागत किया।
एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से ए.पी.डी. पुष्पेंद्र कुमार निराला, ए.जी.एम. सिविल अमित कुमार, मैनेजर कमर्शियल सूरज यादव, ऑपरेशन इंचार्ज सूर्य प्रताप और सी.एम.ओ. मोहन पंवार मौजूद रहे। इंडिगो एयरलाइंस की ओर से एयरपोर्ट मैनेजर दुष्टि डालमिया और असिस्टेंट मैनेजर भीष्टिमता ने अपनी टीम के साथ औपचारिकताओं को पूरा किया।
फ्लाइट सेवा के नियमित संचालन से आदमपुर और मुंबई के बीच व्यापार और पर्यटन को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है।
फ्लाइट शेड्यूल:
• मुंबई से आदमपुर: दोपहर 2:30 बजे प्रस्थान, शाम 4:30 बजे आगमन
• आदमपुर से मुंबई: शाम 5:00 बजे प्रस्थान, रात 7:30 बजे आगमन
यह सेवा न सिर्फ यात्रियों के समय की बचत करेगी, बल्कि क्षेत्रीय विकास में भी सहायक सिद्ध होगी।

Author: Harsh Sharma
Journalist