Vande Bharat 24 Exclusive
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां माखन नगर थाना क्षेत्र में एक युवक को रस्सी से पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह घटना माखन नगर क्षेत्र के चौहान ढाबे के पीछे की बताई जा रही है। वीडियो रविवार शाम को सामने आया और वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक हौज पाइप से पेड़ से बंधे युवक को बुरी तरह पीट रहा है। वहीं, दूसरा युवक पास में खड़ा तमाशा देख रहा है और तीसरा इस पूरी घटना का वीडियो बना रहा है। पिट रहा युवक हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता और माफी मांगता नजर आ रहा है, लेकिन मारपीट करने वाले युवक उसकी एक नहीं सुनते और लगातार पीटते रहते हैं।
ढाबा मालिक के यहां चोरी में जिस पर शक था उसे बुलाया और पेड़ से बाँधकर लाठी लेकर सच उगलवाना शुरू किया मामला एमपी में नर्मदापुरम के माखननगर स्थित चौहान ढाबे का है l ढाबे के संचालक ने चोरी करने के आरोप में युवक को पेड़ से बांधकर पिटाई की l जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है pic.twitter.com/ibdkfc4RJq
— Anuj chaudharyy ..Newsपोस्ट (@anujchnewspost) June 30, 2025
जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक पर चोरी का आरोप लगाकर उसे पेड़ से बांधकर दो युवकों ने तालिबानी तरीके से सजा दी। पूरे घटनाक्रम में तीन आरोपी शामिल थे, जिनमें से एक ने ही इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो रविवार देर रात वायरल हो गया।
वीडियो वायरल होते ही माखन नगर पुलिस हरकत में आई और पीड़ित युवक की तलाश शुरू की। थाना प्रभारी हेमंत निशोद ने बताया कि पीड़ित की पहचान आंखमऊ निवासी सतीश उर्फ लालू यादव के रूप में हुई है। वहीं मारपीट करने वाले युवक में से एक की पहचान ढाबा संचालक सौरभ चौहान के रूप में हुई है।
पीड़ित के भाई जितेंद्र यादव की शिकायत पर पुलिस ने सौरभ चौहान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी सौरभ चौहान मोबाइल बंद कर फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि घटना किस तारीख की है, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है, लेकिन जल्द ही बाकी आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

Author: Harsh Sharma
Journalist