Breaking News
महाकुंभ जाने की जिद्द! ट्रेन में नहीं मिला टिकट… मुंबई से प्रयागराज स्कूटी से चल दिया ये शख्स 45 KM की दूरी चार मिनट में की तय, हुए सस्पेंड; 28 फरवरी को होना था रिटायर जालंधर के युवकों ने कबड्डी खिलाड़ी को गोलियों से छलनी कर उतारा मौत के घाट जालंधर में साइबर ठगी: फर्जी SHO बन किया डिजिटल अरेस्ट, व्यापारी से 6 लाख की ठगी Mrs. Chandigarh” का काला सच: ग्लैमर की आड़ में 5 करोड़ की ठगी, पुलिस ने दबोचा! जालंधर: महिला की हरकत से मचा हड़कंप, CCTV फुटेज में कैद, महिला हिरासत में इंग्लैंड में बैठी प्रेमिका ने रची साजिश, पत्नी और डेढ़ साल के बच्चे को दी दर्दनाक मौत बाबा साहेब की मूर्ति तोड़ने वाले आरोपी का साथी भी गिरफ्तार पंजाब में फिरोजपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, 9 लोगों की मौत, 11 से ज्यादा घायल पंजाब के सीएम भगवंत मान के घर EC की रेड, कपूरथला हाउस में पैसे बांटे जाने की शिकायत

पंजाब भवन के पास पकड़ी Punjab Govt. की गाड़ी पर रातभर सियासत, क्या बोले AAP-BJP के नेता?

February 3, 2025 12:26 am

today in focus

27 Views

Vande Bharat 24 Exclusive

Car Controversy: दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग में अब कुछ ही दिन का समय बचा है। इस बीच राजधानी में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। दिल्ली पुलिस की टीम ने कोपरनिक्स मार्ग पर एक संदिग्ध गाड़ी से भारी मात्रा में नकदी और शराब बरामद की है।

यह गाड़ी पंजाब भवन के पास खड़ी थी। गाड़ी पर पंजाब सरकार लिखा था। इसमें नकदी और शराब मिलने से मामला गरमा गया है। आप और बीजेपी एक-दूसरे पर हमलावर है। बीजेपी ने वीडियो शेयर कर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।

मामले में पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि कोपरनिक्स मार्ग पर पंजाब भवन के पास पंजाब नंबर प्लेट और पंजाब सरकार लिखी एक संदिग्ध गाड़ी खड़ी है। तलाशी लेने पर गाड़़ी के अंदर से भारी मात्रा में नकदी, शराब की बोतलें और आप पार्टी के पर्चे बरामद हुए हैं। मामले को लेकर तिलक मार्ग थाने में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

बीजेपी ने केजरीवाल को घेरा

मामले को लेकर वीडियो के सामने आते ही बीजेपी ने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्ट किया है। बीजेपी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल द्वारा पंजाब से मंगाया गया पैसा और शराब पकड़ा गया। पंजाब से आई बड़ी शराब की खेप जब्त की गई। आज पंजाब भवन के पास काॅपरनिक्स मार्ग पर पंजाब सरकार लिखी हुई पंजाब नंबर की प्लेट वाली गाड़ी मिली। तलाशी लेने पर गाड़ी से भारी मात्रा में नकदी, कई शराब की बोतलें और आम पार्टी के पर्चे बरामद हुए हैं। केजरीवाल पैसे और शराब के दम पर चुनाव में धांधली करना चाहते हैं।

AAP ने किया पलटवार

वहीं आम आदमी पार्टी ने इस मामले में बीजेपी पर पलटवार किया है। आप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा अपनी हरकतों से बाज आए बीजेपी। पंजाब सरकार ने साफ कर दिया है कि यह कार पंजाब सरकार की नहीं है और यह कभी भी पंजाब भवन के अंदर नहीं गई है। गाड़ी पर जो नंबर प्लेट लगी है, उसका रजिस्ट्रेशन फोर्ड कंपनी की इकोस्पोर्ट्स गाड़ी का है और उसका मालिक महाराष्ट्र का है। बीजेपी बेहद ही हास्यास्पद और झूठे आरोप लगा रही है। वह अपनी हरकतों से बाज आए।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special

Read More Articles: