वन्दे भारत 24 न्यूज़ का किसी ओर वेब पोर्टल, चैनल, न्यूज़ पेपर ओर सोशल प्लेटफार्म से कोई भी सम्बन्ध नहीं है।
Breaking News
मजीठिया के करीबी की गिरफ्तारी: जालंधर-अमृतसर कनेक्शन भी सामने दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण पर तेज़ी से काम कर रही सरकारी टीमें CM रेखा गुप्ता दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन से ज्यादा आतंकियों को किया गिरफ्तार संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे कर्मचारी की मौत, बहन ने हत्या का शक जताया लोहियां में मां-बेटी से दरिंदगी—पुलिस का कड़ा शिकंजा, तीन आरोपी गिरफ़्तार पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव की घोषणा, राजनीतिक गतिविधियाँ तेज़ जालंधर में पंजाब रोडवेज कर्मचारियों का चक्का जाम, बस स्टैंड अनिश्चितकाल के लिए बंद जालंधर बच्ची हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई: लापरवाही बरतने पर ASI मंगतराम डिसमिस, पुलिस कमिश्नर का सख्त रुख आप नेता दलजीत राजू पर तड़के 1:30 बजे चली गोलियां, बाल-बाल बची जान फगवाड़ा: दिनदिहाड़े घर में चोरी, लाखों की नकदी और सोने के गहने चोरी

भयानक हादसे में 37 लोगों की मौत, 39 घायल; बोलीविया में 2 बसें आपस में टकराईं

December 1, 2025 9:05 am

today in focus

191 Views

Vande Bharat 24 Exclusive

साउथ बोलीविया में हाईवे पर हुए सड़क हादसे में 37 लोगों की मौत हो गई है। करीब 40 लोग घायल हुए हैं। हादसा 2 बसों के आपस में टकराने से हुआ। हादसा बैलेंस बिगड़ने के कारण हुआ, जिस वजह से एक बस डिवाइडर तोड़कर दूसरी लेन मे आ गई और दूसरी बस से भिड़ गई।

हादसे में मारे गए लोगों में 2 बच्चे भी शामिल हैं।

पुलिस कमांडर विल्सन फ्लोरेस ने हादसे की पुष्टि की और बताया कि एक बस के ड्राइवर की हालत नाजुक है और दूसरी बस के ड्राइवर की हालत अब स्थिर है। घायल लोग भी खतरे से बाहर हैं। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। हादसे का केस दर्ज कर करके टक्कर होने के सही कारणों की तलाश जारी है।

ड्राइवरों के अल्कोहल टेस्ट की रिपोर्ट का इंतजार

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस कमांडर विल्सन फ्लोरेस ने बताया कि हादसा हाईवे पर उयूनी ओर कोलचानी के बीच हुआ। उयूनी से लगभग 5 किलोमीटर दूर हुए हादसे का शिकार हुई एक बस ओरुरो शहर जा रही थी, जहां लैटिन अमेरिका के सबसे बड़े त्योहारों में से एक प्रसिद्ध ओरुरो कार्निवल चल रहा था।

इसी कार्निवल में शिरकत करने के लिए लोग जा रहे थे कि हादसे का शिकार हो गए। इस कार्निवल में हजारों लोग हिस्सा लेते हैं। पुलिस अधिकारी दोनों ड्राइवरों के अल्कोहल टेस्ट की रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो ड्राइवरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी।

पिछले 2 महीने में हो चुके 2 बड़े हादसे

बोलिवियाई मीडिया में प्रसारित तस्वीरों में एक बस का मलबा दिख रहा है, जिसका बाहरी हिस्सा फटा हुआ है और सामान सड़क के किनारे बिखरा हुआ है। आपातकालीन टीमों ने दोनों वाहनों को जब्त किया। घायलों को ओरुरो और पोटोसी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है तथा घायलों की स्थिति अभी भी स्पष्ट नहीं है।

बोलीविया के पहाड़ी पोटोसी क्षेत्र में अकसर हादसे होते हैं। पिछले महीने ही पोटोसी और ओरुरो के बीच एक बस लगभग 800 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी। हादसे में 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। जनवरी में इसी तरह की एक त्रासदी में 19 लोगों की जान चली गई थी।

Vande Bharat 24
Author: Vande Bharat 24

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special