60 लोगों के मरने की आशंका
Vande Bharat 24 Breaking
US Plane Crash: अमेरिका के वाशिंगटन डीसी केरीगन एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार, विचिटा कंसास से आ रहा अमेरिकन एयरलाइंस का एक विमान 5342 रीगन एयरपोर्ट पर लैंड करते वक्त एक हेलीकॉप्टर से टकरा गया।
हादसे के बाद, एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं और राहत और बचाव कार्य जारी हैं। संघीय विमानन प्रशासन ने घटना के बाद रीगन एयरपोर्ट पर सभी उड़ानों को रोक दिया है।
रीगन एयरपोर्ट ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी और बताया कि जांच प्रक्रिया जारी है। हादसे में अब तक 60 लोगों के मारे जाने की खबर है और शवों को अब उतारा जा रहा है। राष्ट्रपति ट्रंप को इस दुर्घटना के बारे में सूचित किया गया है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, यह दुर्घटना पोटोमैक नदी के ऊपर एक हेलीकॉप्टर और वाणिज्यिक विमान की टक्कर के बाद हुई।
Author: Harsh Sharma
Journalist