फिलाडेल्फिया में घरों-इमारतों पर गिरा प्लेन
Vande Bharat 24 Breaking
Plane Crash: अमेरिका में एक और भीषण विमान हादसा हुआ है। वाशिंगटन DC के बाद पेंसिल्वेनिया राज्य के फिलाडेल्फिया फिलाडेल्फिया में एक छोटा प्लेन क्रैश हुआ है, जो विस्फोट होने के बाद रिहायशी इलाके में गिर गया, जिससे कई घरों और इमारतों में आग लगी गई।
हादसे में 6 लोगों के मारे जाने की खबर है।
हादसा भारतीय समयानुसार शुक्रवार शाम करीब 6 बजे हुआ। छोटे विमान में 2 लोग सवार थे, लेकिन यह विमान एक शॉपिंग मॉल के पास क्रैश हो गया और घरों-इमारतों के ऊपर गिर गया, जिससे आग भड़क गई और कई कारें जलकर रख हो गईं। घरों को भी नुकसान पहुंचा है।
फिलाडेल्फिया ऑफिस ऑफ इमरजेंसी मैनेजमेंट ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करके हादसा कंफर्म किया है। फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीमें हादसा स्थल पर मौजूद हैं। बता दें कि फिलाडेल्फिया अमेरिकी राज्य पेंसिल्वेनिया का सबसे बड़ा शहर है। यह राज्य के दक्षिणी हिस्से में बसा और डेलावेयर नदी के किनारे बसा शहर है, जहां लाखों टूरिस्ट आते-जाते रहते हैं।
Author: Harsh Sharma
Journalist