वन्दे भारत 24 न्यूज़ का किसी ओर वेब पोर्टल, चैनल, न्यूज़ पेपर ओर सोशल प्लेटफार्म से कोई भी सम्बन्ध नहीं है।
Breaking News
मजीठिया के करीबी की गिरफ्तारी: जालंधर-अमृतसर कनेक्शन भी सामने दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण पर तेज़ी से काम कर रही सरकारी टीमें CM रेखा गुप्ता दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन से ज्यादा आतंकियों को किया गिरफ्तार संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे कर्मचारी की मौत, बहन ने हत्या का शक जताया लोहियां में मां-बेटी से दरिंदगी—पुलिस का कड़ा शिकंजा, तीन आरोपी गिरफ़्तार पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव की घोषणा, राजनीतिक गतिविधियाँ तेज़ जालंधर में पंजाब रोडवेज कर्मचारियों का चक्का जाम, बस स्टैंड अनिश्चितकाल के लिए बंद जालंधर बच्ची हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई: लापरवाही बरतने पर ASI मंगतराम डिसमिस, पुलिस कमिश्नर का सख्त रुख आप नेता दलजीत राजू पर तड़के 1:30 बजे चली गोलियां, बाल-बाल बची जान फगवाड़ा: दिनदिहाड़े घर में चोरी, लाखों की नकदी और सोने के गहने चोरी

जंग की आहट के पहले पाकिस्तानी सेना में बगावत, 600 सैनिकों के सामूहिक इस्तीफों ने असीम मुनीर की उड़ाई नींद

December 1, 2025 7:16 am

today in focus

322 Views

Vande Bharat 24 Exclusive

एक तरफ पाकिस्तान भारत से युद्ध के मुहाने पर खड़ा है, वहीं इस दूसरी तरफ पाक आर्मी बगावत पर उतर गई है। सैन्य कमांडरों के बार-बार बदलते आदेशों व मानसिक थकान व पारिवारिक दबाव के चलते सैनिकों व कमांडरों ने इस्तीफे की झड़ी लगा दी है।

एक ही दिन में 100 कमांडर व 500 सैनिकों ने इस्तीफा दिया। इस सामूहिक इस्तीफे ने पाकिस्तान को गहरे संकट में डाल दिया है।

LOC पर गोलीबारी के बीच पाक सैनिक अधिकारियों से त्रस्त घर भाग रहे हैं। भारत-पाक सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही 11वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उमर अहमद बुखारी ने सेना मुख्यालय को पत्र लिखकर इस स्थिति पर गंभीर चिंता जताई है।

सैनिकों में इस वजह से बढ़ा असंतोष

LOC पर गोलीबारी के बीच पाक सैनिक अधिकारियों से त्रस्त घर भाग रहे हैं। भारत-पाक सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही 11वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उमर अहमद बुखारी ने सेना मुख्यालय को पत्र लिखकर इस स्थिति पर गंभीर चिंता जताई है।

LOC पर तैनात कमांडर बुखारी की कंपनी खाली

मिली जानकारी के अनुसार एक सप्ताह पहले भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तानी सेना मुख्यालय ने क्वेटा और बलूचिस्तान में तैनात 12वीं कोर सहित अन्य कोर के सैन्य अधिकारियों और सैनिकों को 11वीं कोर में तुरंत रिपोर्ट करने का आदेश जारी किया था। 11वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उमर अहमद बुखारी हैं, LOC की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधो पर है। बुखारी 2024 से इस कोर का नेतृत्व कर रहे हैं। 26 अप्रैल 2025 को बुखारी ने अन्य कोर से आए सैनिकों की जांच की तो चौंक गए। जांच में पता चला कि करीब 100 सैन्य अधिकारियों और 500 से ज्यादा निचले रैंक के सैनिकों ने इस्तीफा दिया है।

क्यों दे रहे इस्तीफा

इस्तीफा देने वालों ने मुख्य कारणों में सैन्य कमांडरों के बार-बार बदलते आदेश, मानसिक थकान और परिवार पर बढ़ते दबाव को बताया. इस संकट का असर सीधे भारत-पाक सीमा पर दिख रहा है, जहां पैदल सेना रेजिमेंट, उत्तरी क्षेत्र की पर्वतीय बटालियन, और फ्रंट लाइन पर तैनात तोपखाना रेजिमेंट में सैनिकों की संख्या में भारी कमी आई है।

असीम मुनीर के पास LOC से पहुंचा पत्र

11वीं कोर में सैनिकों के सामूहिक इस्तीफे और सैनिकों की कमी को लेकर जनरल बुखारी ने पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर पत्र लिख स्थिति से अवगत कराया है। जवाब में सेना मुख्यालय ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि इस संकट के समय इस्तीफे स्वीकार नहीं किए जाएंगे, क्योंकि यह सैन्य नियमों का उल्लंघन है। मुख्यालय ने इस्तीफा देने वाले कमांडरों एवं सैनिकों को एक्शन की चेतावनी दी है। हालांकि पाक सेना मुख्यालय ने इस्तीफा देने वालों की सही संख्या नहीं बताई है।

Vande Bharat 24
Author: Vande Bharat 24

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special