वन्दे भारत 24 न्यूज़ का किसी ओर वेब पोर्टल, चैनल, न्यूज़ पेपर ओर सोशल प्लेटफार्म से कोई भी सम्बन्ध नहीं है।
Breaking News
मजीठिया के करीबी की गिरफ्तारी: जालंधर-अमृतसर कनेक्शन भी सामने दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण पर तेज़ी से काम कर रही सरकारी टीमें CM रेखा गुप्ता दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन से ज्यादा आतंकियों को किया गिरफ्तार संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे कर्मचारी की मौत, बहन ने हत्या का शक जताया लोहियां में मां-बेटी से दरिंदगी—पुलिस का कड़ा शिकंजा, तीन आरोपी गिरफ़्तार पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव की घोषणा, राजनीतिक गतिविधियाँ तेज़ जालंधर में पंजाब रोडवेज कर्मचारियों का चक्का जाम, बस स्टैंड अनिश्चितकाल के लिए बंद जालंधर बच्ची हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई: लापरवाही बरतने पर ASI मंगतराम डिसमिस, पुलिस कमिश्नर का सख्त रुख आप नेता दलजीत राजू पर तड़के 1:30 बजे चली गोलियां, बाल-बाल बची जान फगवाड़ा: दिनदिहाड़े घर में चोरी, लाखों की नकदी और सोने के गहने चोरी

कब्रिस्तान में कब्र पर सेक्स करते पकड़ा गया जोड़ा, कार से मिले ड्रग्स ने किया बड़ा खुलासा

December 1, 2025 8:36 am

today in focus

213 Views

Vande Bharat 24 Exclusive

फ्लोरिडा के बुशनेल स्थित एक ऐतिहासिक कब्रिस्तान में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक जोड़ा कब्र पर आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथों पकड़ा गया। यह शर्मनाक घटना वाइल्ड काउ प्रेयरी कब्रिस्तान में हुई, जो 1850 के दशक से जुड़ा हुआ है और 2021 में इसे नेशनल रजिस्टर ऑफ हिस्टोरिक प्लेसेज़ में शामिल किया गया था।

पुलिस की छापेमारी में हुआ खुलासा
फ्लोरिडा हाईवे पेट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, पकड़े गए लोगों की पहचान 38 वर्षीय जोसेफ ल्यूक ब्राउन और 46 वर्षीय स्टेफ़नी के वेगमैन के रूप में हुई है, जो वेबस्टर शहर के निवासी हैं। दोनों कब्र संख्या 43 पर सेक्स करते हुए पाए गए। उनकी Nissan कार कब्रिस्तान के गेट के पास खड़ी थी, खिड़कियाँ खुली थीं और अंदर कोई नहीं था। शक होने पर पुलिस कब्रिस्तान के भीतर पहुंची और वहां आपत्तिजनक स्थिति में दोनों को पकड़ा।

नशीले पदार्थ भी बरामद
जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें मेथामफेटामिन (Meth), ज़ैनैक्स (Xanax) और ऑक्सिकोडोन (Oxycodone) जैसे प्रतिबंधित ड्रग्स मिले। इसके चलते स्टेफ़नी वेगमैन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि जोसेफ ब्राउन को पैर में चोट के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही जोसेफ के खिलाफ भी गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाएगा।

स्थानीय लोग भड़के, गरिमा को ठेस
घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कई लोगों ने इस कृत्य को शर्मनाक बताते हुए कार्रवाई की मांग की है, जबकि कुछ ने तंज कसते हुए कहा—“उन्हें लगा कि वे डेड सेक्सी लग रहे थे, लेकिन कानून ने उनकी ये सोच तोड़ दी।”

प्रशासन करेगा सख्ती
गौरतलब है कि वाइल्ड काउ प्रेयरी कब्रिस्तान में अंतिम बार 1924 में किसी को दफनाया गया था और इसे एक शांत, सम्मानजनक स्मृति स्थल के रूप में देखा जाता है। इस घटना से उसकी गरिमा को गहरा आघात पहुंचा है। स्थानीय प्रशासन अब कब्रिस्तान की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने की तैयारी में है।

Vande Bharat 24
Author: Vande Bharat 24

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special