Breaking News
डेरा राधा स्वामी ब्यास प्रमुख, प्रधानमंत्री मोदी सहित कई नेता Reception पार्टी में पहुंचे, तस्वीरें दिल्ली चुनाव हारने के बाद लुधियाना से चुनाव लड़ सकते है केजरीवाल भाजपा पार्षद और पत्रकार ने किया दुष्कर्म का प्रयास, रेस्टोरेंट बुलाकर गैस स्टेशन ले गए फिर वारदात को दिया अंजाम न्यू दशमेश नगर में अवैध कॉलोनी पर बवाल, राजनीतिक संरक्षण में हो रहा अवैध निर्माण पंजाब के किसानों पर भारी संकट! Record तोड़ ये आंकड़े चौंका देंगे वीजा प्वाइंट के ट्रैवल एजेंट से 1 करोड़ की ठगी, लुधियाना के दंपति पर FIR दर्ज कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलबीर जीरा पर गोलियों से हमला, 6 राउंड गोलियां चलाई गई अमृतसर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला जालंधर में 5 पार्षदों के खिलाफ SDM कोर्ट में याचिका: सीनियर डिप्टी मेयर बिट्टू और उनकी पत्नी भी शामिल अमृतसर में विस्फोट, पुलिस का ग्रेनेड हमले से इनकार

अमेरिका से डिपोर्ट भारतीयों का प्लेन आज पहुंचेगा अमृतसर, क्रिमिनल रिकॉर्ड वालों को एयरपोर्ट से ही भेजा जाएगा जेल

February 7, 2025 1:46 pm

today in focus

18 Views

Vande Bharat 24 Exclusive

Deported Indians: अमेरिका से डिपोर्ट होकर भारत के छह राज्यों के लोग दोपहर को श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। 205 यात्रियों का अमेरिकी सैन्य विमान सी-17 अमेरिका के शहर सैन एंटोनियो से फ्लाइट संख्या आरसीएम 175 लेकर यहां आ रहा है।

पहले विमान के सुबह आठ बजे पहुंचने की सूचना थी, पर अब यह दोपहर एक बजे पहुंचेगा और साढ़े चार बजे वापस रवाना होगा। एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां इसे लेकर पूरी तरह से सतर्क है।

लोगों की खंगाली जाएगी पूरी पृष्ठभूमि

डिपोर्ट होकर आने वाले लोगों के दस्तावेज चेक करने के अलावा उनकी पूरी पृष्ठभूमि खंगाली जाएगी। अगर किसी का आपराधिक रिकॉर्ड निकला तो उसे जेल जाना होगा।विमान में डिपोर्ट किए गए कुल कितने भारतीय है, अभी तक इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहा है। संभावना है कि अमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतीयों में कुछ लोग ऐसे हो सकते हैं, जो भारत में कोई न कोई अपराध करके वहां गए हो।

ट्रंप ने सत्ता संभालते ही शुरू की डिपोर्ट की कार्रवाई

बता दें कि अमेरिका में नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालने के साथ ही अवैध तरीके से घुसे भारतीयों को डिपोर्ट करने की कार्रवाई शुरू की है। इसके तहत ही 205 यात्रियों का क्रू आज आ रहा है। अभी तक 104 भारतीयों की प्रथम सूची प्राप्त हुई है। विमान में 11 क्रू मेंबर और 45 अमेरिकी अधिकारी शामिल है।

जो डिपोर्ट होने वाले भारतीयों को एयरपोर्ट पर उतारकर वापस रवाना हो जाएंगे। अभी तक प्राप्त जानकारी के लिए अमेरिकी विमान में छह राज्यों के लोग शामिल है। जिनमें गुजरात के 33, पंजाब के 30, हरियाणा के 33, उत्तर प्रदेश के 02, चंडीगढ़ के 02 और महाराष्ट्र के 03 लोग है।

सुरक्षा के किए गए हैं कड़े इंतजाम

डिपोर्ट होकर आने वाले दूसरे राज्यों के लोगों को एयरपोर्ट अंदर से ही हवा मार्ग से उनके राज्यों के भेजने की व्यवस्था की गई है, जबकि पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ के लोगों को सड़क मार्ग से ले जाने के लिए गाड़ियों का प्रबंध किया गया है। प्र’

शासन व पुलिस की ओर से इस बाबत सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है और पूरे मामले को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है। कार्रवाई को जल्दी निपटाने के लिए कस्टम, इमीग्रेशन व पुलिस की ओर से हेल्प डेस्क स्थापित किए गए है।

फिलहाल अभी तक डिपोर्ट होकर आ रहे भारतीयों को डिटेन करने का कोई आदेश नहीं है और न ही जिला प्रशासन ने किसी भी तरह का कोई डिटेंशन सेंटर बनाया है।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

50% LikesVS
50% Dislikes

Today's Special

Read More Articles: