Vande Bharat 24 Exclusive
भारत में IPL 2025 के मुकाबलों के बीच पाकिस्तान ने भी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 का आगाज़ कर दिया है। शुक्रवार को इस्लामाबाद के क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने लाहौर कलंदर्स को 8 विकेट से हराकर सीज़न की विजयी शुरुआत की। हालांकि टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही एक बड़ा हादसा हो गया।
जानकारी के मुताबिक, जिस होटल में PSL से जुड़ी टीमें, अधिकारी और स्टाफ रुके हुए थे, वहां अचानक आग लग गई। होटल का नाम ‘Serena Hotel’ बताया जा रहा है और आग इमारत की छठी मंज़िल पर लगी।
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई टीमें मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी भी खिलाड़ी या अधिकारी को कोई चोट नहीं आई। सभी को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
PSL के सफल आयोजन के लिए सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर पहले ही खास इंतज़ाम किए गए हैं, ऐसे में इस हादसे के बाद आयोजकों की चिंता बढ़ना लाज़िमी है।


















































































