वन्दे भारत 24 न्यूज़ का किसी ओर वेब पोर्टल, चैनल, न्यूज़ पेपर ओर सोशल प्लेटफार्म से कोई भी सम्बन्ध नहीं है।
Breaking News
मजीठिया के करीबी की गिरफ्तारी: जालंधर-अमृतसर कनेक्शन भी सामने दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण पर तेज़ी से काम कर रही सरकारी टीमें CM रेखा गुप्ता दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन से ज्यादा आतंकियों को किया गिरफ्तार संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे कर्मचारी की मौत, बहन ने हत्या का शक जताया लोहियां में मां-बेटी से दरिंदगी—पुलिस का कड़ा शिकंजा, तीन आरोपी गिरफ़्तार पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव की घोषणा, राजनीतिक गतिविधियाँ तेज़ जालंधर में पंजाब रोडवेज कर्मचारियों का चक्का जाम, बस स्टैंड अनिश्चितकाल के लिए बंद जालंधर बच्ची हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई: लापरवाही बरतने पर ASI मंगतराम डिसमिस, पुलिस कमिश्नर का सख्त रुख आप नेता दलजीत राजू पर तड़के 1:30 बजे चली गोलियां, बाल-बाल बची जान फगवाड़ा: दिनदिहाड़े घर में चोरी, लाखों की नकदी और सोने के गहने चोरी

अमेरिका में गुरुद्वारों पर पुलिस की रेडः 956 अवैध प्रवासी गिरफ्तार; सिख संगठनों ने किया विरोध, जानें पूरा मामला

December 1, 2025 11:23 am

today in focus

298 Views

Raids on Gurudwara in Us: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सख्त इमिग्रेशन नीतियों के चलते अवैध प्रवासियों पर बड़ी कार्रवाई हो रही है। सोमवार (27 जनवरी) को अमेरिका के होमलैंड सिक्योरिटी विभाग (Homeland Security Department) ने न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी के कई गुरुद्वारों में तलाशी अभियान चलाया।
इस कार्रवाई के तहत 956 अवैध प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया। सिख संगठनों ने इसे धार्मिक स्थलों की पवित्रता पर हमला बताया। सिख अमेरिकन लीगल डिफेंस एंड एजुकेशन फंड (SALDEF) की निदेशक किरण कौर गिल ने कहा कि यह कार्रवाई हमारे धर्म और परंपराओं की मर्यादा को ठेस पहुंचाने वाली है।

अपराधियों को धार्मिक स्थलों में छिपने की अनुमति नहीं
होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि यह तलाशी अभियान अमेरिका के इमिग्रेशन कानून को सख्ती से लागू करने के लिए चलाया गया। विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि अवैध प्रवासी, जो खतरनाक अपराधी हो सकते हैं, जैसे हत्या और बलात्कार के दोषी, उन्हें गिरफ्तार कर देश से बाहर किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अब अपराधियों को स्कूलों और चर्चों जैसे पवित्र स्थलों में छिपने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

ट्रंप का इमिग्रेशन पर आदेश
डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद अवैध प्रवासियों पर कड़े कदम उठाने का आदेश दिया। इसमें अवैध प्रवासियों को देश से बाहर करने और बर्थराइट सिटीजनशिप खत्म करने का ऐलान किया गया। होमलैंड सिक्योरिटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2022 तक लगभग 2.2 लाख भारतीय अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे थे। ट्रंप का मानना है कि अवैध प्रवासी अपराधों के बढ़ने के लिए जिम्मेदार हैं।

गुरुद्वारे सिर्फ धार्मिक स्थल नहीं, सामुदायिक केंद्र भी
SALDEF ने कहा कि गुरुद्वारे केवल पूजा के स्थान नहीं हैं, बल्कि सामुदायिक केंद्र भी हैं। ये स्थान भोजन, आश्रय और आध्यात्मिक शांति प्रदान करते हैं। गुरुद्वारों पर की गई इस कार्रवाई से सिख परंपरा की पवित्रता खतरे में पड़ गई है। संगठन ने यह भी कहा कि बिना वारंट और हथियारों के साथ गुरुद्वारों में इस तरह से छापा मारना अस्वीकार्य है।

Vande Bharat 24
Author: Vande Bharat 24

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special