Vande Bharat 24 Exclusive
इजरायल और ईरान के बीच पिछले एक हफ्ते से लगातार चल रहे संघर्ष के बीच अब एक बड़ा धमाका हो गया। इजरायल ने ईराक में अराक हेवी वॉटर रिएक्टर पर हमला कर दिया।कुछ समय पहले ही इजरायल ने अराक और खोंडब शहर के लोगों को इलाके को खाली करने की चेतावनी दी थी और अब खबर आ रही कि इजरायल ने यहां बम बरसा दिए हैं। दोनों देशों की बीच चल रहे युद्ध से हर तरफ तबाही का मंजर दिख रहा है।
परमाणु का अहम हिस्सा है हैवी वाटर रिएक्टर
ईरान के अराक में हैवी वाटर रिएक्टर है। यह एक तरह का परमाणु रिएक्टर है, जो न्यूट्रॉन मॉडरेटर के रूप में भारी जल का इस्तेमाल करता है। यह प्राकृतिक यूरेनियम ईंधन के साथ काम कर सकता है। इसे भारी जल इसलिए कहा जाता है कि क्योंकि नॉर्मल पानी की तुलना में यह भारी होता है, क्योंकि इसमें हाइड्रोजन की जगह ड्यूटोरियम होता है, जो हाइड्रोजन का एक भारी आइसोटोप है।
ईरान में लग गए लाशों के ढेर
इजरायल द्वारा ईरान के हैवी वाटर रिएक्टर पर हमले के बाद कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, बीते दिनों से चल रहे संघर्ष में अब तक रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ईरान में 639 मौत हो चुकी है और 1329 लोग घायल हैं। वहीं इजरायल में मौतों का आंकड़ा 24 है।

खोंडब में भी आ सकती है तबाही
इजरायल ने अराक के साथ-साथ खोंडब के लोगों को भी इलाके को खाली करने की चेतावनी दी है। ऐसे में यहां भी हमले का खतरा बरकरार है। आपको बता दें कि खोंडब में भी IR-40 हैवी वाटर रिएक्टर है, जो ईरान के परमाणु प्रोग्राम का एक जरूरी हिस्सा है। यह अराक से 40 किलोमीटर दूर है।


















































































