कांग्रेस भी खड़ा करेगी मेयर पद का उम्मीदवार
कांग्रेस की लिस्ट में बलराज ठाकुर, जसलीन सेठी और उमा बेरी का नाम
आम आदमी पार्टी को निगम हाउस में मिलेगी तगड़ी चुनौती, क्रॉस वोटिंग का डर
Vande Bharat 24 Exclusive
जालंधर-Jalandhar: कांग्रेस निगम हाउस में आम आदमी पार्टी को करारा झटका देने की तैयारी में है। आम आदमी पार्टी ने निगम चुनाव के बाद जहा खुलेआम पार्षदों को तोड़कर अपने पक्ष में किया और अभी भी उनकी कई अन्य पार्षदों पर नजर है, वहीं कांग्रेस ने अंदरखाते आप के पार्षद तोड़ने की तैयारी कर ली है। कांग्रेस को पता है कि जिसे मेयर की कुर्सी नहीं मिलेगी वहीं नाराज हो जाएगा ।
नाराज पार्षदों पर ही कांग्रेस की नजर रहेगी । इसलिए कांग्रेस ने भी फैसला किया है कि वह मेयर पद के लिए अपना कैंडिडेट खड़ा करेगी। कांग्रेस के इस फैसले ने आम आदमी पार्टी की चिंता बढ़ा दी हैं।
कांग्रेस की और से मेयर पद के उम्मीदवार होंगे बलराज ठाकुर, डॉ जसलीन सेठी, उमा बेरी, पवन कुमार और गुरविंदर पाल सिंह बंटी। अब देखना होगा कि कांग्रेस इनमें से किस पर अपना भरोसा जताती है अगर कांग्रेस मेयर पद के लिए कैंडिडेट खड़ा करती है और अंदरखाते आप के पार्षद को तोड़ती है तो आम आदमी पार्टी को क्रॉस वोटिंग का खतरा सताने लगेगा। अब देखना होगा कि किस दिन निगम हाउस की पहली बैठक होती है और मेयर पद के लिए कौन होता है आमने-सामने।
Author: Harsh Sharma
Journalist