148 Views
दो से तीन महीने में पलट जाएगी बाजी
पार्टी हाईकमान ने दी हरी झंडी, आप में पड़ सकती है फूट
Vande Bharat 24 Exclusive
जालंधर-Jalandhar: एक तरफ जहां नगर निगम का इलेक्शन हुए 10 दिन से ज्यादा समय बीत चुका हैं और आम आदमी पार्टी अपने मेयर के नाम ऐलान नहीं कर सकी है, इसी बीच कांग्रेस भी एक्टिव हो गई है। कांग्रेस को इस बात की भनक है कि मेयर के नाम का ऐलान होते ही आप में फूट संभावित है।
इसी नाराजगी और फूट का फायदा कांग्रेस उठाना चाहती है। कांग्रेस ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस के जिस तरह 2 पार्षद आप ने तोड़े है, उसकी तरह कांग्रेस भी आप के पार्षद पर फील्डिंग लगाएगी। निगम सदन बैठने के बाद कई तरह के समीकरण बैठेंगे और देखना दिलचस्प रहेगा कि आम आदमी पार्टी कितनी देर तक अपने पार्षदों को संभाल कर रख पाएगी। फिलहाल कांग्रेस हाईकमान ने आप के पार्षद को तोड़ने की हरी झंडी दे दी है।
Author: Harsh Sharma
Journalist
100% LikesVS
0% Dislikes