Breaking News
AAP विधायक की गोली लगने से मौतः देर रात पिस्टल साफ करते समय हुआ फायर, सिर से आर-पार हुई गोली बीजेपी की एक और विकेट गिरी, वंदे भारत की न्यूज पर लगी मोहर, पहले ही कर दिया था खुलासा मेयर के चुनाव से कुछ घंटे पहले 1 और पार्षद तोड़ेगी AAP मेयर चुनाव से पहले कांग्रेस की बढ़ी टेंशन, हॉर्स ट्रेडिंग का सता रहा डर; पार्षदों को हिमाचल शिफ्ट करने की तैयारी पंजाब के AAP प्रधान अमन अरोड़ा ने की मेयर पद के नामों की घोषणा, जानें पूरी खबर MP की कोठी के पास पुलिस चौकी के बाहर कार में ब्लास्ट, आतंकी संगठन ने ग्रेनेड हमले की ली जिम्मेदारी जालंधर के ट्रैवल एजेंट पर FIR, पहले एक भाई को भेजा रूस, अब दूसरे से वसूले 35 लाख जालंधर में फ्लाईओवर पर लटकी बस, घने कोहरे के कारण हुआ बड़ा हादसा जेल में बंद सांसद अमृतपाल की बढ़ी मुश्किलें, पंजाब के यूट्यूबर की हत्या के मामले में जोड़ी गई UAPA की धाराएं वंदे भारत पर सबसे पहले खुलासा

जालंधर के ट्रैवल एजेंट पर FIR, पहले एक भाई को भेजा रूस, अब दूसरे से वसूले 35 लाख

January 11, 2025 10:14 am

today in focus

22 Views

जालंधर-Jalandhar: पंजाब के जालंधर से ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां जालंधर के जगदीप कुमार द्वारा पुलिस में कुछ ट्रेवल एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी और मानव तस्करी की FIR दर्ज करवाई गई है।

जबरदस्ती रूस की आर्मी में भर्ती

जगदीप का आरोप है कि ट्रेवल एजेंट ने पहले तो उसके भाई मनदीप कुमार को रूस के ट्रेवल के साथ मिलकर जबरदस्ती रूस की आर्मी भर्ती करवाया। जगदीप ने बताया कि उसने अपने भाई को सही सलामत वापस लाने के लिए ट्रेवल एजेंटों को अभी तक 35 से लेकर 40 लाख रुपये दे चुके हैं। लेकिन उनका भाई अभी तक भारत वापस नहीं आ पाया है। पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया था। लेकिन जगदीप ने कहा कि वह पूरी कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है।

काम करने के लिए आर्मेनिया गया था भाई

जगदीप कुमार ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उसका भाई आर्मेनिया काम करने के लिए गया था, लेकिन रूस और यूक्रेन युद्ध के चलते उसके भाई और उसके साथ के लोगों को पंजाब के फर्जी ट्रैवल एजेंटों द्वारा आर्मेनिया से इटली भेजने की बात हुई। जगदीप कुमार ने बताया कि उसके भाई ने सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर इटली जाने का फैसला किया था क्योंकि उस पोस्ट पर इटली में काम का विज्ञापन था। इसके बाद इन फर्जी ट्रैवल एजेंटों द्वारा उसके भाई और बाकी 10 लोगों से इटली भेजने के नाम पर 7-7 लाख रुपये लिए गए।

35 लाख देने के बाद भी वापस नहीं आया भाई

जगदीप ने बताया जब उसका भाई और उसके साथ कुछ और लोग आर्मेनिया बॉर्डर पार रूस पहुंचे, तो फर्जी ट्रेवल एजेंट ने वहां उन्हें 2 दिन रखा और पैसों की डिमांड करनी शुरू कर दी। पैसे न मिलने पर उन लोगों ने वहां के ट्रैवल एजेंटों के साथ मिलकर उनके भाई समेत सभी लोगों को जबरदस्ती रूस आर्मी में काम करने के लिए मजबूर किया गया। यहां तक कि उनके भाई को मारने तक की ट्रैवल एजेंटों द्वारा धमकी दी जाती रही। जगदीप ने बताया उन्होंने अपने भाई को सही सलामत वापस लाने के लिए ट्रैवल एजेंटों को अभी तक 35 लाख 40 रुपये दे चुके हैं। लेकिन उनका भाई अभी तक भारत वापस नहीं आ पाया है।

मार्च 2024 को हुई आखिरी बार बात

जगदीप कुमार ने बताया कि उसकी अपने भाई मनदीप कुमार से आखिरी बार मार्च महीने 2024 को बात हुई थी। उसके बाद से अभी तक उसके भाई का कुछ अता-पता नहीं है। जगदीप कुमार ने उन ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवा चुके हैं, जिन्होंने उनसे पैसे ऐठे और उनके भाई को रूस की आर्मी में फंसाया। पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया है, लेकिन पुलिस की ढीली कारगुज़ारी को लेकर जगदीप असंतुष्ट है। उन्होंने बताया कि अमृतसर में श्रीलंका के लोगों की किडनैपिंग मामले में गिरफ्तार हुए ट्रैवल एजेंट अंकित डोंकर ने ही रूस के ट्रैवल एजेंटों के साथ मिलकर उनके भाई को भी रूस की आर्मी में भर्ती करवाया है।

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और पंजाब CM को लिखा पत्र

जगदीप ने बताया कि उन्होंने अपने भाई को वापस लाने के लिए कई कोशिशें की हैं। यहां तक कि उन्होंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और पंजाब के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मदद मांगी है। लेकिन अभी तक उन्हें कोई मदद नहीं मिली है। आखिर में उन्होंने राज्यसभा सदस्य संत बलवीर सिंह सींचेवाल से मिले और वे उन्हें विदेश मंत्रालय लेकर गए। जगदीप ने कहा कि अब वह खुद अपने भाई को ढूंढने के लिए रूस जाएंगे। रूस में स्थित भारत सरकार की भारतीय एंबेसी कोई मदद करने के लिए बात करेगी। जगदीप ने बताया कि उनका घर बार अब गिरवी है।

पिता की गुहार

मनदीप के पिता ने कहा है कि वह तो भगवान से दुआ करते हैं कि उनका बेटा सही सलामत वापस आ जाए। उन्होंने कहा कि मनदीप सिंह आखिरी बार बात इस साल मार्च महीने में हुई थी और इसके बाद अभी तक उनकी बात नहीं हो पाई है। उन्होंने सरकार और पुलिस प्रशासन से अपील की है कि इन फर्जी ट्रैवल्स एजेंटों के खिलाफ पुलिस को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

इस मामले को लेकर जालंधर देहात पुलिस के डीएसपी डॉ. शीतल सिंह ने बताया कि थाना गोराया में जगदीप कुमार के भाई ने मामला दर्ज करवाया था। जगदीप के बयान के अनुसार उसके भाई को गलत तरीके से विदेश भेजा गया। पुलिस द्वारा दर्ज की गई FIR में 8 लोग आरोपी हैं। इनमें से दो आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

इस दौरान, डीएसपी डॉ. शीतल सिंह ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि अमृतसर पुलिस ने श्रीलंका के लोगों की किडनैपिंग के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें से एक आरोपी अंकित डोंकर है। अंकित डोंकर को प्रोडक्शन वारंट में लाया जाएगा। यहां दर्ज हुई FIR में लाकर उसे नॉमिनेट करके गिरफ्तार करेंगे। डीएसपी ने कहा कि वह जगदीप कुमार को बताना चाहते हैं कि हम बाकी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करेंगे। जालंधर में दर्ज FIR में 2 ट्रैवल एजेंट जोगिंदर पाल सिंह और सोहन लाल सबरवाल को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इन 8 आरोपियों में 2 विदेशी एजेंटों के नाम भी शामिल हैं। लेकिन जांच के कारण इन विदेशी ट्रैवल एजेंटों के नामों को बताया नहीं जा सकता है। जो अंकित डोंकर है, उसने जयपुर के रहने वाले व्यक्ति के साथ भी धोखाधड़ी की। उस मामले में भी उसका नाम दर्ज है।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

50% LikesVS
50% Dislikes

Today's Special

Read More Articles: