वंदे भारत (हर्ष शर्मा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की लीडरशिप व वर्करों के खिलाफ सोशल मीडिया पर लगातार अपमानजनक शब्दावली बोलने वालों पर कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने थाना डिविजन नंबर आठ में केस (एफआईआर 154/24) दर्ज किया है। यह केस संदीप मूलनिवासी, भारत भूषण, रविपाल, रणजीत बैंस सभी निवासी सईपुर और राजिंदर राणा निवासी हीरापुर के खिलाफ दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव के बाद बसपा नेता इस संबंध में जालंधर के पुलिस कमिश्नर से मिले थे और उन्हें दी शिकायत में बसपा नेताओं ने यह कहा था कि उक्त व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया पर बसपा की राष्ट्रीय लीडरशिप, प्रादेशिक लीडरशिप और वर्करों के खिलाफ अपमानजनक शब्दावली का प्रयोग किया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर की ओर से यह शिकायत एडीसीपी चंद सिंह को जांच के लिए सौंपी गई थी और उन्होंने अपनी जांच में यह पाया कि उक्त व्यक्तियों द्वारा गलत व अपमानजनक शब्दावली का प्रयोग किया जा रहा है। उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर उक्त व्यक्तियों संदीप मूलनिवासी, भारत भूषण, रविपाल, रणजीत बैंस व राजिंदर राणा के खिलाफ पुलिस ने यह पर्चा दर्ज किया है।