जुए के खेल को लेकर छिड़ सकती है सकती है गैगवार
जुआ खिलवाने वालों को राजनेताओं का संरक्षण, खाकी वर्दी खामोश
जालंधर। जुए के खेल को लेकर तीन दिन पहले खिगरा गेट में जमकर गोलियां चली थी। जिसमें बादशाह की जान चली गई थी और उसका एक साथी अभी भी घायल है। गोलीकांड होने के बाद भी पुलिस जागी नहीं है। नॉर्थ विधानसभा और सेंट्रल विधानसभा हलके में कई जगह पर खुलेआम जुआ खिलवाया जा रहा है। जुआ खिलवाने वालों को इलाका थाना और राजनेताओं का पूरा संरक्षण मिल रहा है, जिसके कारण कोई कार्रवाई नहीं हो रही। क्योंकि रोज लाखों करोड़ों का खेल खेला जा रहा है तो राजनेताओं की जेब में भी मोटी रकम जा रही है। जिसके कारण पुलिस के हाथ बंधे नजर आ रहे हैं। पुलिस ने बादशाह हत्याकांड के आरोपी मनु कपूर को अरेस्ट तो कर लिया है।मगर इस खेल के कई और बादशाह अभी भी जुआरियों के निशाने पर है। मनु कपूर ने स्वीकारा है कि उसका टारगेट वैभव उप्पल नामक युवक था जो सरेआम अपने घर में जुआ खिलवा रहा है। ऐसे ही जुए और सट्टे का बाजार रोजाना इन इलाकों में अलग-अलग जगह पर सजता है। आने वाले दिनों में इस खेल पर कब्जा करने को लेकर शहर में एक और गैंगवार छिड़ सकती है