वंदे भारत (हर्ष शर्मा) जालंधर के पॉश इलाके वसंत विहार में बीती रात एक गंभीर घटना सामने आई, जब बलैरो सवार कुछ युवकों ने सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट की और उसे धमकाया। यह घटना उस समय हुई जब ये युवक जबरन कॉलोनी में घुसने की कोशिश कर रहे थे और गार्ड ने उन्हें रोकने का प्रयास किया।
वसंत विहार में गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड सुभाष ने बताया कि रात 8 बजे कॉलोनी के नियमों के अनुसार गेट बंद कर दिए गए थे। इसी दौरान बलैरो गाड़ी में दो युवक वहां पहुंचे और अंदर घुसने का प्रयास किया। जब गार्ड ने उनसे पूछताछ की, तो युवकों ने गाली-गलौच शुरू कर दी और उसे धमकाते हुए मारपीट करने लगे। युवकों ने गार्ड को धमकाया कि वे पुलिस में हैं, जिससे कॉलोनी में दहशत का माहौल बन गया।
घटना की जानकारी कॉलोनी एसोसिएशन के चेयरमैन पप्पू खौसला और प्रधान विक्की पुरी को दी गई, जिन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। कॉलोनी में लगे CCTV कैमरों में पूरी घटना कैद हो गई है, जिसमें गाड़ी का नंबर और डैशबोर्ड पर रखी ‘पुलिस’ लिखी प्लेट भी स्पष्ट दिखाई दे रही है। आशंका जताई जा रही है कि यह गाड़ी किसी पुलिस अधिकारी की हो सकती है और उसमें सवार युवक अधिकारी के गनमैन या ड्राइवर हो सकते हैं।
कॉलोनी एसोसिएशन ने पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। थाना नंबर 7 में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस घटना की जांच कर रही है।
Author: Harsh Sharma
Journalist