Breaking News
पंजाब की अदाकारा तानिया के पिता पर फायरिंग केस में बड़ा खुलासा: गोलीकांड के आरोपी को पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार अमृतसर के सैदूपुर गांव में पूर्व अकाली सरपंच की गोली मारकर हत्या, रंजिश या सियासी दुश्मनी? जांच में जुटी पुलिस लारेंस गैंग की साज़िश नाकाम: पंजाब पुलिस ने फगवाड़ा के गैंगस्टर को किया गिरफ्तार, मध्यप्रदेश में भी थी टारगेट किलिंग की योजना रियल एस्टेट के नाम पर करोड़ों की ठगी, ‘नटवरलाल’ पर दर्जनों लोगों से धोखाधड़ी का आरोप — चूना लगाकर कई लोगों को अमेरिका फरार! पंजाब भाजपा में जल्दबाज़ी या साज़िश? अश्विनी शर्मा को प्रधान घोषित करने वाली पोस्ट से मचाया हड़कंप! अश्वनी शर्मा को सौंपी गई कमान, पंजाब BJP में नई सियासी हलचल! पंजाब में डायरिया का कहर, 2 की मौत, मरीजों की संख्या 60 से पार रियल एस्टेट के नाम पर करोड़ों की ठगी, ‘नटवरलाल’ पर दर्जनों लोगों से धोखाधड़ी का आरोप अभिनेत्री तानिया के पिता पर फायरिंग करने वाले बदमाशों का एनकाउंटर, 3 गिरफ्तार पंजाब सरकार लेने जा रही बड़ा फैसला! 7 जुलाई को होगी कैबिनेट बैठक, 10 जुलाई को बुलाया गया विधानसभा का विशेष सत्र

पंजाब में बड़ी वारदात! रास्ते में ही कारोबारी पर तड़ातड़ चली गोलियां, दहशत में लोग

July 8, 2025 6:36 pm

today in focus

140 Views

Vande Bharat 24 Exclusive

जालंधर-नेशनल हाईवे पर शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे चक्की पुल के पास एक सनसनीखेज वारदात में बाइक सवार दो हमलावरों ने एक कारोबारी और उसके साथी पर गोलियां चला दीं। गोलीबारी में कारोबारी मयंक महाजन उर्फ मिट्टू गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसका साथी बाल-बाल बच गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान संजीव कुमार उर्फ बंटी (निवासी गांव भटोआ, दीनानगर, गुरदासपुर) और जतिंदर कुमार उर्फ लड्डू (निवासी वनीलोढ़ी, सुंदरचक, सुजानपुर, पठानकोट) के रूप में हुई है।

तीन दिन पहले की थी रेकी
एसएसपी दलजिंदर सिंह ढिल्लों ने जानकारी दी कि दोनों आरोपी मोटरसाइकिल (PB 06 BK 1074) पर सवार होकर आए थे। वारदात को अंजाम देने से पहले उन्होंने पीड़ित कारोबारी मयंक महाजन की तीन दिन तक रेकी की थी। पुलिस के मुताबिक, इस हमले में और भी कई लोग शामिल हो सकते हैं। उनकी तलाश में जिले की 10 पुलिस टीमें जुटी हुई हैं।

सिर में लगी गोली, निजी अस्पताल में भर्ती
हमले में मयंक महाजन के सिर में गोली लगी, जिसके बाद उसे तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है। मयंक किसी निजी कार्य के लिए पठानकोट जा रहा था और जैसे ही वह चक्की पुल के पास पहुंचा, बाइक पर आए हमलावरों ने पीछे से फायरिंग शुरू कर दी।

हमले की मंशा अब तक साफ नहीं
एसपी जतिंदर सिंह ने बताया कि हमले की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि यदि किसी के पास इस मामले से जुड़ी कोई भी जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस से साझा करें।

यह घटना पठानकोट में कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर रही है, वहीं पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे गिरोह को बेनकाब कर दिया जाएगा।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special