35 Views
Vande Bharat 24 Breaking
जालंधर-Jalandhar: साइबर ठगों द्वारा ठगी मारने के लिए नए-नए तरीके अपनाए जा रहे है। मिली जानकारी के अनुसार साइबर ठगों ने पुलिस पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा की फेक आईडी बना ली।
जिसके बाद वह लोगों को मैसेज भेजने लगे। सीपी स्वप्न शर्मा के नाम से फेक फेसबुक आईडी सामने आई है, जिससे हर तरफ हड़कंप मच गया। इस बारे जब पुलिस कमिश्नर IPS स्वपन्न शर्मा से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि उक्त आईडी फेक है। इस संबंध में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि इससे पहले भी स्वपन्न शर्मा की फेक फेसबुक ID साइबर ठगों ने बनाई थी, जिसके जरिए लुधियाना के कई लोगों को ठगों द्वारा मैसेज पर संदेश भेजे गए थे।
Author: Harsh Sharma
Journalist
100% LikesVS
0% Dislikes