Vande Bharat 24 Exclusive
जालंधर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां सेंट सोल्जर ग्रुप और पीपीआर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा के नाम का इस्तेमाल कर लोगों से धोखे से पैसे मांगे जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, पत्रकार आदित्य को अनिल चोपड़ा के मोबाइल नंबर से एक संदेश मिला जिसमें मदद की अपील की गई थी।
इस संदर्भ में अनिल चोपड़ा ने तुरंत संज्ञान लेते हुए साइबर सेल में अपने मोबाइल नंबर के हैक होने की शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं उनके बेटे राजन चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनके पिता का मोबाइल हैक हो चुका है और यदि किसी को उनके नाम से कोई संदिग्ध संदेश प्राप्त होता है तो उसे नजरअंदाज किया जाए।

चोपड़ा परिवार ने सभी से सतर्क रहने और किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचने की अपील की है। साइबर सेल मामले की जांच में जुट गई है।

Author: Harsh Sharma
Journalist