Vande Bharat 24 Exclusive
जालंधर से एक बड़ी चोरी की खबर सामने आई है। वारदात वड़ियाना के नजदीक पिंड हेलर गांव में घटी, जहां चोरों ने एक कोठी में धावा बोलते हुए लाखों रुपये के जेवरात, नकदी और विदेशी करंसी चुरा ली। चोर कोठी की ग्रिल तोड़कर अंदर घुसे और वारदात को अंजाम दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, जब यह वारदात हुई, उस वक्त घर के सदस्य अंदर ही मौजूद थे। चोरों ने परिजनों पर कोई स्प्रे करके उन्हें बेहोश कर दिया और फिर आराम से चोरी को अंजाम दिया। घटना सुबह करीब 5:30 बजे की बताई जा रही है।
बताया गया है कि चोर लगभग 40 तोले सोना, 6.50 लाख रुपये नकद, 28 अमेरिकी डॉलर और 200 कैनेडियन डॉलर लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आस-पास के CCTV फुटेज खंगाल रही है और मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।

Author: Harsh Sharma
Journalist