Vande Bharat 24 Breaking
जालंधर-Jalandhar: पंजाब के जालंधर में आज सुबह सीआईए स्टाफ और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई है। घटना में दो गैंगस्टर जख्मी हुए हैं। दोनों लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध रखते हैं।
आरोपी जालंधर पुलिस के एक पुराने केस में वांडेट थे। ये एनकाउंटर सिटी पुलिस ने वडाला चौक के पास किया है। फिलहाल क्राइम सीन पर सिटी पुलिस की टीमें मूव कर रही हैं।
प्राथमिक जांच में पता चला है कि उक्त आरोप जालंधर में बड़ी वारदात की फिराक में थे। आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर सीधी गोलियां चलाई थी। जिसके बाद सीआईए स्टाफ सिटी की टीम ने जब जवाबी कार्रवाई की तो आरोपियों के पैरों पर गोलियां मारकर उन्हें गिरफ्तार पकड़ा गया।ये एनकाउंटर पुलिस ने वडाला चौक के पास स्थित देयोल नगर में किया गया। आरोपी वहीं पर छिपे बैठे थे। पुलिस टीमें जब विश्वकर्मा मंदिर के पास पहुंची पर उन पर गोलियां चला दी गईं। सीआईए स्टाफ के इंचार्ज सुरिंदर सिंह कंबोज की टीम द्वारा ये एनकाउंटर किया गया है। आरोपियों से फिलहाल हथियारों की बरमादगी की जा रही है।
Author: Harsh Sharma
Journalist