Breaking News
14 तहसीलदार और नायब तहसीलदार सस्पेंड, सरकार ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश LPU का स्टूडेंट निकला हत्यारा: एजुकेशन लोन चुकाने के लिए की थी बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या लोकतंत्र पर आधी रात का हमला.., डल्लेवाल हाउस अरेस्ट; 6 मई को शंभू थाना घेरने का किया था ऐलान सुबह-सुबह तड़तड़ाई गोलियां, पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बदमाशों का एनकाउंटर, इलाके में मची अफरातफरी पंजाब में तबादलों का दौर जारी, पुलिस विभाग में 10 आईपीएस अधिकारियों का तबादला,पढ़े ट्रांसफर लिस्ट सीएम मान के कार्यक्रम से पहले फिरौती न देने पर आढ़ती को गोलियों से भूना, मजीठिया बोले- हालात हैं BAD LAW! पंजाब में एयरफोर्स की हवाई पट्टी ही बेच डाली, तीन जंगों में हुआ था इस्तेमाल, हाईकोर्ट हैरान जल विवाद पर पंजाब में आल पार्टी मीटिंग शुरू, BBMB के आदेश पर पानी छोड़ने से इन्कार भाजपा नेता के घर मातम, रिश्तेदार की हत्या कर लुटेरे ले उड़े जेवरात अमेरिका रवाना हो रहे पंजाब के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह छोटेपुर का पासपोर्ट जब्त, इमिग्रेशन ने एयरपोर्ट से लौटाया

LPU का स्टूडेंट निकला हत्यारा: एजुकेशन लोन चुकाने के लिए की थी बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या

May 5, 2025 6:41 pm

today in focus

8 Views

Vande Bharat 24 Exclusive

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) जैसे प्रतिष्ठित संस्थान का एक 21 वर्षीय B.Tech स्टूडेंट अचानक पुलिस की गिरफ्त में आ गया, लेकिन वजह बेहद चौंकाने वाली रही। मोता सिंह नगर की कोठी नंबर-325 में कुछ दिन पहले हुई बुजुर्ग महिला की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है और जो सच सामने आया, उसने सबको हैरान कर दिया।

आरोपी छात्र कार्तिक, जो विशाखापट्टनम का रहने वाला है और फिलहाल जालंधर-फगवाड़ा स्थित LPU में पढ़ाई कर रहा था, ने लूट के इरादे से बुजुर्ग महिला विनोद कुमारी दुग्गल के घर में घुसपैठ की। लेकिन जब महिला ने शोर मचाया, तो कार्तिक ने बेरहमी से उनकी हत्या कर दी और घर से दो चूड़ियां व दो अंगूठियां लेकर फरार हो गया।

लोन की किश्तों ने बनाया कातिल
जांच में सामने आया कि कार्तिक ने 1 लाख रुपये का एजुकेशन लोन ले रखा था और किश्तें न चुका पाने के दबाव में उसने इस अपराध को अंजाम दिया। डीसीपी मनप्रीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि आरोपी ने वारदात से पहले रेकी की थी और फिर लूट को अंजाम देने के इरादे से बुजुर्ग महिला के घर में दाखिल हुआ था।

पुलिस ने 2 मई को इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की थी और अब आरोपी को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जा रहा है। पुलिस का मानना है कि पूछताछ में कई और अहम खुलासे हो सकते हैं।

समाज को सोचने पर मजबूर करता मामला
इस घटना ने न सिर्फ शहर को दहला दिया है, बल्कि यह सवाल भी खड़ा कर दिया है कि क्या आज का पढ़ा-लिखा युवा आर्थिक दबाव में अपराध की राह पर निकल रहा है? LPU जैसे बड़े संस्थान से जुड़े छात्र का इस तरह अपराध की दलदल में फंसना, शिक्षा और समाज दोनों के लिए चिंताजनक संकेत है।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

50% LikesVS
50% Dislikes

Today's Special