Vande Bharat 24 Exclusive
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) जैसे प्रतिष्ठित संस्थान का एक 21 वर्षीय B.Tech स्टूडेंट अचानक पुलिस की गिरफ्त में आ गया, लेकिन वजह बेहद चौंकाने वाली रही। मोता सिंह नगर की कोठी नंबर-325 में कुछ दिन पहले हुई बुजुर्ग महिला की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है और जो सच सामने आया, उसने सबको हैरान कर दिया।
आरोपी छात्र कार्तिक, जो विशाखापट्टनम का रहने वाला है और फिलहाल जालंधर-फगवाड़ा स्थित LPU में पढ़ाई कर रहा था, ने लूट के इरादे से बुजुर्ग महिला विनोद कुमारी दुग्गल के घर में घुसपैठ की। लेकिन जब महिला ने शोर मचाया, तो कार्तिक ने बेरहमी से उनकी हत्या कर दी और घर से दो चूड़ियां व दो अंगूठियां लेकर फरार हो गया।
लोन की किश्तों ने बनाया कातिल
जांच में सामने आया कि कार्तिक ने 1 लाख रुपये का एजुकेशन लोन ले रखा था और किश्तें न चुका पाने के दबाव में उसने इस अपराध को अंजाम दिया। डीसीपी मनप्रीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि आरोपी ने वारदात से पहले रेकी की थी और फिर लूट को अंजाम देने के इरादे से बुजुर्ग महिला के घर में दाखिल हुआ था।
पुलिस ने 2 मई को इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की थी और अब आरोपी को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जा रहा है। पुलिस का मानना है कि पूछताछ में कई और अहम खुलासे हो सकते हैं।
समाज को सोचने पर मजबूर करता मामला
इस घटना ने न सिर्फ शहर को दहला दिया है, बल्कि यह सवाल भी खड़ा कर दिया है कि क्या आज का पढ़ा-लिखा युवा आर्थिक दबाव में अपराध की राह पर निकल रहा है? LPU जैसे बड़े संस्थान से जुड़े छात्र का इस तरह अपराध की दलदल में फंसना, शिक्षा और समाज दोनों के लिए चिंताजनक संकेत है।

Author: Harsh Sharma
Journalist