84 Views
वंदे भारत (हर्ष शर्मा) युवा नेता मनप्रीत मंगू को वार्ड 60 से कांग्रेस का सशक्त उम्मीदवार माना जा रहा । उनकी टिकट वार्ड 60 से लगभग फाइनल है। मंगू की युवा नेता के तौर पर जहां वार्ड में अच्छी पकड़ है, वहीं उनके पिता बलदेव सिंह देव जो कि जिला कांग्रेस प्रदान भी रह चुके है के वार्ड में करवाए गए कामों का लाभ भी मनप्रीत मंगू को मिलता दिखाई दे रहा है।
100% LikesVS
0% Dislikes