Breaking News
जालंधर में कांग्रेसी पार्षद पर संगीन धाराओं में मामला दर्ज, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी पंजाब में 15,16,17 को बंद रहेंगे स्कूल, एक साथ 3 छुट्टियां गुरदासपुर: सांझ केंद्र की महिला इंचार्ज रिश्वतखोरी में गिरफ्तार, कई कर्मचारियों से जबरन वसूलती थी पैसे श्मशान घाट में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए भाजपा नेता, वीडियो वायरल थ्री स्टार कॉलोनी में आठ महीनों से सीवरेज जाम, घरों में घुस रहा गंदा पानी; लोगों ने दी धरने की चेतावनी जालंधर में कांग्रेस पार्षद बंटी नीलकंठ के साथ मारपीट मामले में निखिल अरोड़ा की मुश्किलें बढ़ीं दिल्ली के वेलकम इलाके में चार मंजिला इमारत गिरी, 12 लोगों के दबे होने की आशंका प्रताप बाजवा की शिकायत पर चंडीगढ़ पुलिस ने आम आदमी पार्टी के दो मंत्रियों पर दर्ज किया केस भोलेनाथ से बस एक प्रार्थना: “पापा को कुछ न हो…” — अस्पताल के बाहर खड़ा बेटा बना सच्चा शिवभक्त जालंधर में कांग्रेसी पार्षद BUNTY NEELKANTH और AAP नेता NIKHIL ARORA के बीच मारपीट, मंदिर परिसर में मचा हंगामा

नगर निगम कमिश्नर का सख्त एक्शन: यूनियन प्रधान नरेश कुमार सस्पेंड, CCTV फुटेज बना सबूत

July 12, 2025 11:40 pm

today in focus

21 Views

जालंधर – नगर निगम में सफाई यूनियन के प्रधान नरेश कुमार पर अनुशासनहीनता का गंभीर आरोप लगाते हुए कमिश्नर गौतम जैन ने 4 जुलाई को उन्हें सफाई सेवक की नौकरी से सस्पेंड कर दिया। यह कार्रवाई तब की गई जब नगर निगम की मेन बिल्डिंग की बेसमेंट में स्थापित ‘सिटी लाइवलीहुड कमेटी’ (सी.एल.सी.) के ऑफिस से प्रिंटर व अन्य उपकरण गायब पाए गए।

सीएलसी स्टाफ की शिकायत के बाद निगम अधिकारियों ने बेसमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली। जांच में सामने आया कि यूनियन प्रधान नरेश कुमार अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर पहले सामान हटवाते और फिर दोबारा उसी जगह रखवाते नजर आए। यह पूरी गतिविधि सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से दर्ज हो गई, जो बाद में वायरल भी हो गई।

फुटेज वायरल होते ही निगम यूनियन के ही एक धड़े ने कमिश्नर पर कार्रवाई का दबाव बनाया। हालात को गंभीरता से लेते हुए कमिश्नर गौतम जैन ने नरेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निगम प्रशासन का कहना है कि यह घटना प्रशासनिक नियमों की खुली अवहेलना और अनुशासनहीनता का गंभीर मामला है, जिस पर किसी तरह की ढील नहीं बरती जा सकती।

Vande Bharat 24
Author: Vande Bharat 24

50% LikesVS
50% Dislikes

Today's Special