जालंधर – नगर निगम में सफाई यूनियन के प्रधान नरेश कुमार पर अनुशासनहीनता का गंभीर आरोप लगाते हुए कमिश्नर गौतम जैन ने 4 जुलाई को उन्हें सफाई सेवक की नौकरी से सस्पेंड कर दिया। यह कार्रवाई तब की गई जब नगर निगम की मेन बिल्डिंग की बेसमेंट में स्थापित ‘सिटी लाइवलीहुड कमेटी’ (सी.एल.सी.) के ऑफिस से प्रिंटर व अन्य उपकरण गायब पाए गए।
सीएलसी स्टाफ की शिकायत के बाद निगम अधिकारियों ने बेसमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली। जांच में सामने आया कि यूनियन प्रधान नरेश कुमार अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर पहले सामान हटवाते और फिर दोबारा उसी जगह रखवाते नजर आए। यह पूरी गतिविधि सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से दर्ज हो गई, जो बाद में वायरल भी हो गई।
फुटेज वायरल होते ही निगम यूनियन के ही एक धड़े ने कमिश्नर पर कार्रवाई का दबाव बनाया। हालात को गंभीरता से लेते हुए कमिश्नर गौतम जैन ने नरेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निगम प्रशासन का कहना है कि यह घटना प्रशासनिक नियमों की खुली अवहेलना और अनुशासनहीनता का गंभीर मामला है, जिस पर किसी तरह की ढील नहीं बरती जा सकती।
