मेयर ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश
Vande Bharat 24 Exclusive
जालंधर-Jalandhar: जालंधर वेस्ट के न्यू दशमेश नगर इलाके में धड़ल्ले से अवैध कॉलोनियों की कटाई और अवैध निर्माण का सिलसिला जारी है। चौंकाने वाली बात यह है कि ये अवैध कॉलोनी पार्षद कार्यालय के सामने काटी जा रही है, जिसे राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है।
सूत्रों के मुताबिक, कॉलोनी के निर्माण में शामिल एक शूज निर्माता का राजनीतिक लोगों से करीबी संबंध है, जो इस अवैध गतिविधि को बढ़ावा देने में मददगार साबित हो रहा है। नियमों के अनुसार, किसी भी कॉलोनी काटने के लिए प्रशासन और सरकार से मंजूरी लेना अनिवार्य है, लेकिन यहां बिना मंजूरी के कॉलोनी काटी जा रही है। इससे न केवल सरकार को लाखों का नुकसान हो रहा है, बल्कि नगर निगम की साख भी सवालों के घेरे में है।
अवैध निर्माण के खिलाफ नोटिस, लेकिन कार्रवाई शून्य
नगर निगम ने कॉलोनाइजरों को अवैध कॉलोनी काटने के खिलाफ नोटिस तो जारी किए हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इस कॉलोनी में बड़े-बड़े भवन बनाकर 30-40 लाख रुपये तक में बेचे जा रहे हैं। कुछ साल पहले नगर निगम ने अवैध कॉलोनियों पर सख्ती का दावा किया था, लेकिन वह सख्ती सिर्फ अखबारों और सोशल मीडिया तक सीमित रह गई।
मूलभूत सुविधाओं का अभाव
अवैध कॉलोनी में कॉलोनाइजरों द्वारा किसी भी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं। यहां न तो बारिश के पानी की निकासी के लिए नाली का प्रबंध है, न ही बिजली, पानी और सड़क जैसी आवश्यक सुविधाएं। नियमानुसार कॉलोनाइजरों को ये सुविधाएं उपलब्ध करानी होती हैं, लेकिन यहां नियमों की अनदेखी की जा रही है।
नगर निगम की मिलीभगत पर सवाल
नगर निगम के बिल्डिंग विभाग की कथित मिलीभगत के चलते सरकार और निगम को बड़े पैमाने पर राजस्व का नुकसान हो रहा है।
मेयर ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
इस मामले में मेयर वनीत धीर ने कहा, “अवैध कॉलोनी काटने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए एक विशेष मुहिम शुरू की जा रही है।”
नगर निगम की ओर से अब यह देखना होगा कि कार्रवाई के दावों पर अमल कब होता है और अवैध कॉलोनी काटने वालों पर शिकंजा कसा जाता है या नहीं।
Author: Harsh Sharma
Journalist